All India Forest Sports Competition: हरियाणा राज्य के पंचकूला में 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ 11वीं बार ओवर ऑल चैम्पियन बना। जिसके चलते छत्तीसगढ़ ने कुल 164 मेडल जीतकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक को पछाड़ते हुए वापस से प्रथम स्थान पर बना रहा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ राज्य क अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में पर खुशी जताते हुए। वन विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, तैराकी, कैरम, चेस, वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, कबड्डी जैसे इंडोर गेम के साथ-साथ क्रिकेट, फुटबॉल, बॉस्केट बॉल, हॉकी, गोल्फ, एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट हुए थें। जिसमें वन विभाग के उच्चतम अधिकारी पीसीसीएफ से लेकर गॉड तक खेल स्पर्धाओं में भाग लेते है। इन्हीं सभी प्रतियोगीता में छत्तिसगढ़ ने अपने सबसे निकटतम प्रितद्वंद्वी कर्नाटक को पछाड़ा।
छत्तीसगढ़ के वन विभाग टीम ने क्रिकेट में जम्मू कश्मीर को हराकर सातवीं बार गोल्ड मेडल जीता, फुटबॉल में हरियाणा के टीम को हराकर प्रथम स्थान और कर्नाटक की टीम को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वेटलिफ्टिंग पॉवरलिफ्टिंग में कुल 19 स्वर्ण, टेनिस में 12 स्वर्ण, बैडमिन्टन में 04 स्वर्ण, तैराकी में 06 स्वर्ण, एथलेटिक्स में 18 स्वर्ण, 10 रजत, 08 कांस्य पदक जीते हैं। इसी प्रकार टेनिस में 09 स्वर्ण और 02 रजत पदक प्राप्त किया है।
यह भी पढ़े: 15 मार्च को बीजेपी का विधानसभा घेराव, बाधित रहेगी यातायात….जाने वैकल्पिक…