प्रदेश में पर्यटन को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है। राम वन गमन पद से लेकर प्रदेश की प्राकृतिक सौंदर्यता को संवारने और देश और दुनिया में उसका प्रचार प्रसार करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल लगातार कार्यरत है।
बता दें कि आज बिलासपुर में पर्यटन सूचना केंद्र का उद्घाटन किया गया है। ये उद्घाटन पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव द्वारा किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले पर्यटन सूचना उपकेंद्र का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा था। लेकिन अब नया भवन बन जाने के बाद पर्यटन सूचना केंद्र से लोग टिकट बुकिंग, पर्यटन की जानकारी समेत कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
पर्यटन सूचना केंद्र का उद्घाटन करने के बाद पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए राम वन गमन पत्र को लेकर चल रहे कार्यों की जानकारी दें उन्होंने बताया कि पहले फेज का काम पूरा हो चुका है और अलग-अलग क्षेत्र में श्री राम के पद चिन्हों को उन्नत करने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा: रायपुर के लिए रवाना हुई पदयात्रा