हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा: बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते धर्मांतरण के मद्देनजर देखते हुए संतों ने हिंदू जागरण स्वाभिमान एवं सामाजिक समरसता सहित श्री राम चरित्र मानस और श्रीमद्भगवद्गीता को घर-घर तक पहुंचाना का फैसला लिया है। इस उद्देश्य से संतों की अगवानी में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर छत्तीसगढ़ की मां चंद्रहासिनी, मां महामाया, मां दंतेश्वरी और मां बमलेश्वरी के पावन धरा से संतों की यात्रा का शुभारंभ किया गया था। पदयात्रा क्रमांक 4 की शुरुआत मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले के पाना बरस क्षेत्र के समीप महादेव घाट से की गई।
बता दें कि यात्रा मानपुर – मोहला- अंबागढ़ चौकी जिले के पानाबरस महादेव घाट से मां बमलेश्वरी के नाम पर यात्रा क्रमांक 4 महामंडलेश्वर संत सर्वेश्वर दास की अगवानी में निकाली गई थी। इस यात्रा के प्रभारी अवधेश दुबे ने बताया कि मां बमलेश्वरी यात्रा 700 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 19 मार्च को ये प्रदेश की राजधानी रायपुर पहुंचेगी।
लगभग 700 किलोमीटर की इस हिंदू जागरण संत पदयात्रा में लगभग 15 स्थानीय संतो के साथ 20 संत शामिल है। इस पदयात्रा के लिए वाहन पर रथ बनाया गया है। यह पद यात्रा मोहल्ला क्षेत्र से निकलकर अंबागढ़ चौकी, चिचोला, नवागढ़ , पांडा तराई, मुंगेली, धमधा, बेमेतरा, राजनांदगांव, पहुची और यह यात्रा आज बालोद, दुर्ग ,भिलाई, कुम्हारी होते हुए 19 मार्च को रायपुर पहुंचेगी। जहां प्रदेश के चारों दिशाओं से निकली यात्रा का समागम होगा। इस यात्रा के माध्यम से संत आम लोगों के घरों तक पहुंचेगें और सनातन संस्कृति का प्रचार करेंगे। इस यात्रा के दौरान संत समाज द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र की जयकारा लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़े- मालगाड़ी के डब्बे में 8 घंटो तक फसा रहा इन्सान, निकलने पर फूट-फूट कर रोया-जानें पूरा मामला