Congress Adhiveshan: कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में 85वां राष्ट्रीय महाअधिवेशन अभी शुरू हो जाएगा। बता दें कि कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय महाअधिवेशन रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक चलेगा। जिसके चलते कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है।
रायपुर में अधिवेशन की तैयारी पूरी है। हम अपने राष्ट्रीय नेता के स्वगात के लिए तैयार हैं। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं, साथ ही प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी आ रहे हैं। एयरपोर्ट से अधिवेशन स्थल तक भव्य स्वागत की तैयारी है। अधिवेशन को लेकर हम सब उतसाहित हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. खरगे रायुपर पहुंच चुके हैं जबकि प्रियंका गांधी कल यानी 25 जनवरी को पहुंचेगी। राहुल गांधी आज पहुंचेंगे।
महाअधिवेशन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया जाएगा कि इस सेशन में कांग्रेस कार्यसमिति CWC का चुनाव होगा या नहीं, या क्या पहले की ही तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ये छोड़ दिया जायेगा कि सदस्यों को नॉमिनेट कर दें। सूत्रों का कहना है की ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ नेताओं का मानना है कि अभी पार्टी को कई चुनाव लड़ने हैं। ऐसे में चुनाव कराने से पार्टी में आपसी लड़ाइयां बढ़ सकती हैं। लिहाजा फिलहाल कार्यसमिति का चुनाव टालकर सदस्यों को नॉमिनेट करने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ना ही बेहतर होगा, लेकिन इस पर फैसला आज स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।
ये भी पढ़े : Chhattisgarh News: विधायक ने स्कूल के बच्चों से लगवाए ‘कांग्रेस पार्टी के नारे