Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक मामला सुर्खियों मे चल रहा है। जिसमें जगदलपुर के कांग्रेस विधायक ने स्कूली बच्चों से कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। जिससे इस पर राजनिति जोरो-शोरो से शुरु हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने स्कूली बच्चों से नारे लगाने को लेकर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ” लगता है बस्तर में कांग्रेसियों के पास कार्यकर्ताओं की कमी हो गई है। इसलिए छोटे-छोटे स्कूलों मे जाकर कांग्रेस पार्टी के नारे लगवा रहे है। यह कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद शर्म की बात है।
दरअसल यह मामला तीन दिन पहले का है। बस्तर जिले मे नक्सल प्रभावित कोलेंगे गांव मे बनाए गये छात्रावास का लोकार्पण करने पहुचें बस्तर के सांसद दीपक बैज और जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन भी पहुंचे हुए थे। तभी विधायक जी ने वहां मौजूद बड़ी संख्या मे प्राइमरी स्कूल के बच्चों से कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवाए।
वहीं इस मामले का पलटवार करते हुए केदार कश्यप ने विधायक रेखचंद जैन को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक सत्ता के नशे मे इतना धुत हो गये हैं कि बच्चों से पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं” लगता है कांग्रेस पार्टी के पास कार्यकर्ताओं की कमी पड़ गई है और यह पार्टी के लिए बेहद शर्म की बात है।
Report by:- Himanshu Pandey
ये भी पढ़े : MP Politics: MP को मदिरा प्रदेश बताने पर कमलनाथ पर भड़के CM शिवराज, कहा- शर्म आनी चाहिए आपको