जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के जिला मुख्यालय के कचहरी चौक पर 8 दिनों से अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के द्वारा हड़ताल किया जा रहा है। उनके इस हड़ताल का समर्थन देने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही भूपेश बघेल होस में आओ,होस में आकर बात करो के नारे भी लगाया है। आने वाले विधानसभा बजट सत्र में बात उठाने की कही है।
चंदेल जांजगीर जिले के दौरे पर है नारायण चंदेल
जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर जिले के दौरे पर है जहा आज सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के द्वारा कचहरी चौक में किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल में मौके पर पहुंचकर हड़ताल का समर्थन किया है नेता प्रतिपक्ष ने कहा की राज्य सरकार अपनी मनमानी कर रही है कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के द्वारा लगातार जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाते हैं। बच्चो की देख रेख करती है। सुबह से लेकर सम तक कार्य करती है मगर उनका वेतन कलेक्टर दर पर नहीं किया जा रहा है यह एक विफल सरकार है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हड़ताल में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को संबोधित करते हुए उनकी सभी मांगों को विधानसभा बजट सत्र में उठाने की बात कही है वहीं नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार होश में आओ होश में आ कर बात करो के नारे लगाए हैं।