इंडिया न्यूज़,Chhattisagrh : Ruckus Over Reservation of Tribals in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण पर बवाल मचा हुआ है। जिसको लेकर बीजेपी पार्टी के नेता आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। आरक्षण के मसले पर आज शनिवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चक्का जाम करेंगे। सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे। अलग-अलग इलाकों में नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार आज भाजपा के नेता प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार, अंबिकापुर, कोंडागांव, राजनांदगांव में यह विरोध प्रदर्शन होना है। इस विरोध प्रदर्शन को दोपहर 12:00 बजे से सभी स्थानीय नेताओं की अगुवाई में शुरू किया जायेगा। इस विरोध प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिसके लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये है।
छत्तीसगढ़ में इस चक्का जाम को बीजेपी पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की तरफ से की जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने बताया कि आदिवासियों के 32% आरक्षण को 20% कर दिया गया है। भारत का पहले आसा राज्य है जहा अधिकार छीने जा रहे है। उन्होंने बताया कि बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर में तीसरी और चौथी श्रेणी के नौकरियों में स्थानीय आरक्षण डॉ रमन सिंह की सरकार में मिलता था । उसे रोकने का काम किया जा रहा है। विकास मरकाम ने बताया कि प्रदेश में एक के बाद एक आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को छीनने का काम किया जा रहा है।
कोंडागांव जिले में नारायणपुर चौक पर भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, महेश गागड़ा, विक्रम उसेंडी में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा है। अंबिकापुर में बिलासपुर चौक पर नंद कुमार साय, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, कमलभान सिंह जैसे सरगुजा के स्थानीय नेता चक्का जाम करेंगे। दुर्ग संभाग के राजनांदगांव के छुरिया मोड़ पर सांसद मोहन मंडावी, किसान मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज, एमडी ठाकुर संजीव, आरके राय और देव लाल ठाकुर जैसे नेता विरोध प्रदर्शन करेगी ।
यह भी पढ़े : नासिक में बस और ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग 11 की मौत 38 जख्मी