इंडिया न्यूज़, Raipur News: आज छत्तीसगढ़ के बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट आने वाले छात्रों को CM के हेलीकॉप्टर से सैर करवाई जाएगी। (119 students will be taken on a helicopter tour) यह हेलीकॉप्टर इस दौरान करीब 18 बार उड़न भरेगा इसके लिए मेरिट सूची में करीब 125 विद्यार्थी शामिल है, जिसमें से करीब 119 विद्यार्थी पहुंच चुके है। पुलिस ग्राउंड में आज सुबह से ही छात्र पहुंच चुके है।
5 मई को CM ने हेलीकॉप्टर से घूमने का किया था वादा
जानकारी के मुताबिक 5 मई को प्रतापपुर विधानसभा में मुलाकात के दौरान CM ने मेरिट लिस्ट में आने वाला छात्रों को हेलीकॉप्टर से घूमने का वादा किया था। जिसके चलते अब रिसल्ट के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई है। बता दें कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों को यह वादा किया गया था, (Today 10th-12th topper will fly in helicopter) जिसके चलते छात्रों ने खूब मेहनत करके मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है।
इसमें 12वीं कक्षा के करीब 35 छात्र जबकि 10वीं कक्षा के करीब 90 छात्र शामिल है। जिसके चलते आज 8 अक्टूबर को 119 छात्रों को हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वीके. गोयल ने कहा कि इसके लिए छात्रों के परिवार से सहमति पत्र भी माँगा गया है। जिसके चलते करीब 119 छात्रों का सहमति पत्र प्राप्त हुआ है जिससे वह अपनी मर्जी से इस हवाई सैर में शामिल हो रहे है।
पुलिस लाइन हेलीपैड से रायपुर से उड़ेगी उड़ान (119 students will be taken on a helicopter tour)
(will fly from Police Parade Ground Helipad) अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह उड़ान पुलिस लाइन हेलीपैड से रायपुर से उड़ाई जाएगी। जिसके चलते सुबह करीब 8 बजे से यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि हेलीकॉप्टर में कुल 7 सीटें हैं। जिसके चलते 7 बच्चे एक साथ उड़न भरेंगे। इसी के चलते 125 विद्यार्थियों के लिए करीब 18 बार हेलीकॉप्टर उड़न भरेगा।
5 मई को हुए मुलकात कार्यक्रम में एक बची ने CM से हेलीकॉप्टर से घूमने की मांग की थी। क्योकि कुछ दिन पहले कुछ बच्चों को हेलीकॉप्टर से उड़न भराई थी। जिसके चलते CM ने बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्राओं को हेलीकॉप्टर में घूमने का वादा किया और उस समय भी उस बची के साथ उसके कुछ साथियों को हेलीकॉप्टर में घुमाया।