होम / नासिक में बस और ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग 11 की मौत 38 जख्मी

नासिक में बस और ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग 11 की मौत 38 जख्मी

• LAST UPDATED : October 8, 2022

इंडिया न्यूज़,National :  11 Killed 38 Injured in Bus-Truck Collision in Nashik

महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह बस में टक्कर लगने से 11 लोगो की मौत का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी जोरदार हुई, जिससे बस के डीजल टैंक में ब्लास्ट हुआ और बस में आग लग गई। कुछ समय भीतर आग इतनी बढ़ गई, बस में सवार यात्रियों को बाहर निकलने का समय भी नहीं मिला। जिसके कारण बस में बैठे कई यात्री जिंदा जल गए। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। दुर्घटना सुबह 4:30 बजे हुई।

जानकारी के अनुसार, ये घटना नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर नंदूरनाका के पास हुआ। बताया जा रहा कि बस चिंतामणि ट्रेवल्स की थी।इस बस में करीब 45-50 लोग यात्रा कर रहे थे। पुलिस को इस घटना की सूचना मिली और मौके पर जाँच के लिए पहुंची। पुलिस उपायुक्त अमोल तांबे ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस बस हादसे में 11लोगों की मौत हुई है। इसी घटना को देखे हुए महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने कहा है कि इस हादसे में घायल हुए यात्रियों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।

बस में सवार यात्रियों ने दी जानकारी

बस में यात्रा कर रही एक महिला पूजा चव्हाण ने बताया, महिला अपने दो बच्चों के साथ बस यात्रा कर रही थी। बस में बैठे सभी परिवार वाले सो रहे थे। बस में बैठे लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते बस ने आग पकड़ ली। महिला ने ये सब देख कर बस की खिड़की से अपने बच्चों के साथ छलांग लगा दी। महिला के हाथ में चोट लगी है। महिला ने कहा यदि वो अपने बचो के साथ बस से बाहर न आती तो कुछ भी हो सकता था, हमें तो नया जीवन मिला है।

बस के अगले हिस्से में ज्यादा जनहानि

11 Killed 38 Injured in Bus-Truck Collision in Nashik

11 Killed 38 Injured in Bus-Truck Collision in Nashik

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस रात के सफर से चली हुई थी सुबह का समय होने के कारण सभी यात्री सोये हुए थे। बस में टक्कर लगने के बाद बस के अगल हिस्से में आग लगाना शुरू हो गई। यात्री बस में सो रहे थे ,इसलिए उन्हें भागने का मौका नही मिल सका। मरने वालों में बस का ड्राइवर और कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

मृतक परिवारों को मिलेंगे पांच-पांच लाख रुपए

इस घटना को देखते हुए महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसी के साथ इस हादसे में घायलों को फ्री में इलाज करवाया जाएगा। कुछ घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox