इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: इस बार प्रदेश के कर्मचारियों को दिवाली में बोनस के रूप में अच्छी राशि मिलेगी। जानकारी के मुताबिक अलग -अलग सरकारी कंपनियों में कार्य कर रहे सरकारी अधिकारियों को इस दिवाली के मोके पर करीब 178 करोड़ से भी ज्यादा का बोनस दिया जा रहा है, इन कर्मचारियों की संख्या करीब 65 हज़ार से भी ज्यादा है।
इनके अलावा करीब 10 करोड़ रुपये 13 हज़ार बिजली कर्मचारियों को बोनस के रूप में भुगतान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दिवाली से पहले ही इस रकम को कर्मचारियों तक पंहुचा दिया जाएगा। जिसके चलते करीब 78 हज़ार कर्मचारियों को 178 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।
पिछले करीब 2 वर्ष से कोरोना के कारण दीपावली का त्योहार ज्यादा धूमधाम से नहीं मनाया जा सका। इसी के चलते कई सरकारी कंपनियों ने भी भुगतान लेट किया था। कुछ कंपनी तो ऐसी थी, कि उन्होंने दिवाली के बाद भुगतान किया था। कोरोना के कारण उत्पादन प्रभावित होने के कारण आमदनी ज्यादा नहीं हुई, जिसके चलते बोनस भी ज्यादा नहीं दिया गया। लेकिन अनुमान के अनुसार इस वर्ष राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की और से अच्छा बोनस मिल सकता है।
राज्य में करीब 13000 बिजली कर्मचारियों एवं अधिकारियों को करीब 10 करोड़ बोनस दिया जाएगा। जिसके चलते सरकार ने इन्हें 2 श्रेणियों में विभाजित किया है। पहली श्रेणी उत्पादक स्तर की है एवं दूसरी श्रेणी सेवा वर्ग की है। उत्पादक श्रेणी की बात करें तो इसमें केंद्रीय कंपनियां जैसे एनएमडीसी, बीएसपी, परिवहन और बिजली कंपनी आदि आती है। जबकि दूसरी श्रेणी सेवा में राज्य के शेष अधिकारी आते है।
इसी के अनुसार ही बोनस का भुगतान किया जाता है। बता दें कि BSP के कर्मचारियों को पिछले वर्ष करीब 120 क्रॉस का भुगतान PRP के तहत किया गया था। जबकि 17 हज़ार से ज्यादा कर्मचारियों को करीब 36 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था। हालांकि किसानों के खाते में भी 17 अक्टूबर को तीसरी किश्त दाल दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ITI एवं पॉलिटेक्निक करने वालों के लिए खुशखबरी, टाटा कंपनी देगी 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी
यह भी पढ़ें : चोरों ने 7 किलोमीटर लंबी स्ट्रीट लाइट केबल चुराई, एक्सप्रेस-वे अंधेरे में केबल की कीमत 25 लाख