इंडिया न्यूज़, Raipur News: 1 अक्टूबर से लेकर देश में करीब 13 शहरों में 5G सेवा शुरू हो रही है। जिसके चलते अब ठगों ने भी चोरी के नए तरिके अपना लिए है। (Thugs adopted a new method of cheating) अब ठग लोगों को मैसेज या फिर कॉल करके फोन को 5G करने का लालच दें रहे है जिसके चलते लोग इस लालच में फंसकर अपना OTP गिरोह को शेयर कर देते है, जिससे ठग अकउंट साफ कर देते है।
कई लोगों से हुई ठगी (Thugs adopted a new method of cheating)
(Do not share OTP with anyone) रायपुर में इस प्रकार के संदेश एवं कॉल लोगों के फोन पर आए है, इससे कई लोगों से OTP पूछी गई है। हालांकि कुछ लोगों के खाते से पैसे भी गायब हुए लेकिन उन्होंने शिकायत नहीं की क्योंकि यह रकम ज्यादा नहीं थी। हालांकि अब पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है, की इस प्रकार के किसी भी संदेश से सावधान रहे और किसी को भी फोन का OTP न बताएं। यह OTP या फिर 6 अंक के होते है इसमें अलग -अलग तरिके से अलग अलग टाइमिंग भी होती है जो एक मिनट से लेकर 3 मिनट या फिर 30 सेकिंड भी हो सकती है।
कुछ समय पहले हुई ऐसी ठगी (Cyber Crime)
- गिरोह ने युवक को क्रेडिट कार्ड में पॉइंट देने का झांसा दिया। ठगों ने युवक को लिंक भेजकर उसपर क्लिक करने को कहा जिसके चलते युवक ने लिंक पर क्लिक कर दिया और खाते को साफ कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पी भास्कर राव को 31 जुलाई को क्रेडिट कार्ड में पॉइंट मिलने का मैसेज आया था, जिसमें उनको 6850 रुपए मिले थे।
- इसके अलावा पंडरी के होटल कारोबारी धनीराम साहू को भी 25 लाख की का इनाम देने की बात कहकर फीस के रूप करीब 2 लाख से भी ज्यादा पैसे जमा करवा दिए लेकिन उन्हें इनाम नहीं दिया गया। अब सीबीआई के अफसर के नाम से भी फोन करके पैसे मांगे जा रहे है।
- अगर पिछले वर्ष की बात करें तो करीब 2000 से भी ज्यादा खातों से लगभग 4 करोड़ से अधिक राशि निकली गई है। अगर इसी आधार पर प्रतिदिन की राशि देखे तो 1 लाख से भी ज्यादा राशि निकलकर सामने आती है।
यह भी पढ़ें : देश में दशहरा: दिल्ली में बिना पटाखों का रावण, मैसूर में बिना राम और रावण, कुल्लू में पहुंचेंगे PM मोदी, बस्तर दशहरा में धूम
यह भी पढ़ें : देश में कोरोना के 2,468 नए मामले, संक्रमण दर 1.32 प्रतिशत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube