इंडिया न्यूज़, India Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतराव चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां पिछले कुछ दिनों से मामले 5000 से भी ज्यादा आ रहे थे, वही 30 सितंबर को सिर्फ 3947 मामले ही देखने को मिले है। स्वस्थ्य विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 4 अक्टूबर को 1,968 नए मामले सामने आए है। (Coronavirus) आज 5 अक्टूबर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2,468 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,01,934 हो गई है। जिससे लग रहा है कि कोरोना धीरे -धीरे दम तोड़ रहा है।
(Corona cases decreased in India) स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब देश में कोरोना मरीजों दैनिक संक्रमण दर 1.32 प्रतिशत रह गई है। कुछ समय से लगातार कोरोना केस में कमी आने के कारण डेथ केसों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि जिन लोगों में इम्यूनिटी कम है ऐसे लोग कोरोना की चपेट में ज्यादा आ रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना से पहली मौत देश में मार्च 2020 में हुई थी। कुल सक्रिय मामलों कि बात करें तो अब भारी गिरावट के साथ 33,318 हो गई है। जोकि कुल मामलों का 0.07% है। रिकवरी रेट की बात करें तो अब 98.74 प्रतिशत चल रहा है।
(India Covid 19) भारत में 7 अगस्त 2020 में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 20 लाख थी। जो 23 अगस्त तक करीब 30 लाख के पार पहुंच गई। 5 सितंबर 2020 की बात करें तो उस समय तक मरीजों की संख्या बढ़कर 40 लाख तक पहुंच गई थी। जबकि अगले 10 दिन में संक्रमितों की संख्या 10 लाख बढ़ गई थी, 28 सितंबर तक मरीजों की संख्या 60 लाख पहुंच गई थी।
(Corona cases decreased in India) इसके बाद 11 अक्टूबर तक 70 लाख मरीज और 29 अक्टूबर तक 80 लाख केस हो गए थे। 20 नवंबर आते -आते मरीजों की संख्या 90 लाख तक पहुंच गई थी। जबकि 19 दिसंबर को मामले 1 करोड़ को पार कर चुके थे। 23 जून 2021 को मामले 3 करोड़ से भी ज्यादा हो गए थे। अगर फरवरी 2022 की बात करें तो मामले 4 करोड़ के पार हो चुके थे।
यह भी पढ़ें : हसदेव जंगलों की कटाई पर AAP नेता सक्रिय: बोले 5 दिन का समय नहीं तो आमरण अनशन