इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश के CM Bhupesh Baghel 6 अक्टूबर को CM निवास में वर्चुअल कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होगें। इस कर्यक्रम में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठान समितियों एवं उनसे जुड़े महिला समूह को करीब 8 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की राशि जारी करेगें। (Godhan Nyay Yojana) यह राशि ऑनलाइन जारी की जाएगी। इसमें किसानों, पशुपालको ग्रामीणों एवं भूमिहीनों से लिए गए करीब 2.67 लाख किवंटल गोबर के बदले करीब 5 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा। महिलाओं को इसमें करीब 1.11 करोड़ रुपये जबकि गौठान समितियों को 1.69 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक अब तक हितग्राहियो को करीब 342 करोड़ से भी ज्यादा का भुगतान किया जा चूका है। इसमें करीब 18 करोड़ की बोनस राशि है। हालांकि अब 6 अक्टूबर को 8 करोड़ का भुगतान होने से इस राशि का आंकड़ा 350 करोड़ 54 लाख तक पहुंच जाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश में करीब 2 रुपये किलो के हिसाब से गोबर खरीदा गया है।
(Godhan Nyay Yojana) ग्रामीणों से 15 सितंबर तक गोबर खरीदकर करीब 82 किवंटल गोबर के बदले करीब 165 करोड़ रूपया दिया गया है। अब फिर यह भुगतान होने के उपरांत यह 170 करोड़ से भी ज्यादा का भुगतान हो जाएगा। इसी के चलते अब महिला स्व-सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को करीब 159.41 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चूका है। स्वयं की राशि से भी करीब 20 करोड़ के गोबर की खरीददारी की गई है।
बता दें कि प्रदेश में करीब 4 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से गोमूत्र की भी खरीद की जा रही है। जानकारी के मुताबिक करीब 53 हज़ार लीटर से भी ज्यादा गौमूत्र खरीदा गया है जिसका प्रयोग कीट नियंत्रक ब्रम्हास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाने में किया जा रहा है। अभी तक करीब 22 हज़ार लीटर ब्रम्हास्त्र एवं जीवमृत बेचकर करीब 10 लाख से भी ज्यादा कमाया जा चूका है।
गोबर से करीब 24 लाख कम्पोस्ट खाद का उत्पादन किया गया है। जो अलग -अलग श्रेणियों में बनाया गया है, जैसे वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, कम्पोस्ट प्लस जैसे नाम से खाद त्यार किया जा रहा है इसमें वर्मी कम्पोस्ट को 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है जबकि सुपर कम्पोस्ट रुपये एवं सुपर कम्पोस्ट प्लस को साढ़े 6 रुपये में बेचा जा रहा है। इसमें गोबर से खाद के अलावा दीया, अगरबत्ती, मूर्तियां जैसी समग्री का भी निर्माण किया जा रहा है
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन पर बात कर पूछा तबियत का हाल
यह भी पढ़ें : हसदेव जंगलों की कटाई पर AAP नेता सक्रिय: बोले 5 दिन का समय नहीं तो आमरण अनशन