इंडिया न्यूज़, Raipur News: हसदेव में जंगलों की कटाई हो रही है, जिससे सियासी जंग छिड़ गई है। AAP नेता इस मामले पर सक्रिय हो गए है। इसी के चलते AAP के प्रदेश अध्यक्ष ने आमरण अनशन पर बैठने का एलान कर दिया है। (AAP leader active on felling of Hasdev forests) यह बात कल रायपुर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई।
जिसके चलते कोमल हुपेंडी ने कहा कि प्रशासन को 5 दिनों का समय दिया जा रहा है । अगर फिर भी जंगल की कटाई नहीं रोकी गई, तो वह इस हफ्ते के लास्ट में CM निवास के बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाएगें। AAP नेताओं ने कहा कि BJP और कांग्रेस के नेता जनता को गुमराह करके लूट रहे है।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जंगल में हो रही कटाई पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कोयले और पैसे के लालच में आकर पर्यावरण को क्षति पहुंचे जा रही है । जिसके चलते हसदेव जंगल को काटा जा रहा है। उस कटाई को रोकने के लिए ही इस ज्ञापन में मांग की गई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जंगल में कुछ लोग दहशत फैला रहे है ताकि इस कटाई का कोई भी विरोध न कर सकें। ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। यहां की कटाई से प्रदेश के साथ ही पूरे मध्य भारत का वातावरण प्रभावित होगा।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह कटाई मिल जुलकर हो रही है। बता दें कि कोल खनन बनाने के लिए ही हसदेव में जंगल की कटाई की जा रहे है। कोमल हुपेंडी ने कहा कि पेड़ो को काटने का फैसला पर्यावरण के विरोध में है। इस प्रकार के जनता विरोधी फैसले को अगर वापिस नहीं लिया जाएगा तो वह पुरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगें। जिसके चलते अब सियासी जंग भी छिड़ गई है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन पर बात कर पूछा तबियत का हाल
यह भी पढ़ें : इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका को 33 रन से हराया, फिर बनी चैंपियन