इंडिया न्यूज़, (PM Modi Launches 5G services): पीएम मोदी ने शनिवार को भारत में 5G टेलीफोनी सेवाओं की शुरुआत कर दी। देश में सबसे पहले दो बड़ी कंपनियां जिओ और एयरटेल 5G सर्विस देगी। आज दिल्ली में इंडियन मोबाइल कांग्रेस का छठा एडिशन होगा। (PM Modi started 5G service) इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5G सेवा की शरुआत करेंगे। इस इवेंट में PM Modhi के साथ राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, मुकेश अंबानी एवं उनके बेटे आकाश अंबानी के अलावा मंगलम बिरला VI मोबाइल सर्विसेस के प्रमुख शामिल रहेगें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने 3 मुख्य टेलीकॉम कंपनियों ने 5G तकनीक का लाइव डेमों दिखया इसमें जिओ, एयरटेल, वोडाफोन- आईडिया कंपनियां शामिल है। PM ने इन कंपनियों के पवेलियन में भी गए। PM ने जिओ के पवेलियन में जाकर 5G उपकरणों को देखा एवं ग्लास के साथ यूज केसेज का अनुभव किया। इसी के चलते जिओ इंजीनियरों ने 5G तकनीक के देश में हुए विकास के बारे में बताया।
(5G rollout) अब सभी के मन में एक सवाल होगा की क्या इसके लिए सिम भी बदलना पड़ेगा, तो जी नहीं, यह सर्विस आपको अभी पुराने सिम में ही मिलेगी। लेकिन आपका मोबाइल 5G होना जरूरी है। इसके अलावा 5G बैंड जितने ज्यादा फोन स्पोर्ट करेगा उतना ही बेहतरीन 5G internet एक्सपीरिएंस आपको मिल सकेगा।
अभी 5G की शुरुआत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे 13 शहरों में हो रही है। जानकारी के मुताबिक करीब 2 साल तक 5G की पहुंच पुरे देश में होगी। बता दें कि 5G कि नीलामी जुलाई में हुई थी। बता दें कि 5G के लो फ्रीक्वेंसी बैंड में भी 100Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। जबकि हाई फ्रीक्वेंसी बैंड में यह 20Gbps तक भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी खरीदने का दिलासा देकर लिए रुपये, अब फ्रॉड चिटफंड कंपनी की जमीन की लगी बोली
यह भी पढ़ें : सहायक प्रोग्रामर एवं सहायक ग्रेड-03 के पदों के लिए 15 एवं 16 को परीक्षा