इंडिया न्यूज़, Raipur : Horticulture Officer Caught Taking Bribe : रायपुर में एक किसान को हाई वैल्यू टमाटर खेती पर मिलने वाली सब्सिडी का मामला सामने आया है। दरअसल प्रदेश के किसानो को सब्सिडी दिलवाने के नाम पर सीनियर हार्टिकल्चर ऑफिसर रिश्वत मांग रहा था, जिसे मौके पर ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेने के जुर्म में अधिकारी पर केस दर्ज किया गया है। किसान ऑफिसर की इस डिमांड से परेशान होने लगा और इसकी शिकायत ACB की टीम को की। इस मामले की सूचना मिलते है ACB टीम ने उद्यानिकी विभाग में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में वैल्यू टमाटर खेती करने वाले सभी किसानो के लिए सब्सिडी तय की गई है। जिसे लेने के लिए किसनो को पंजीकरण करवाना पड़ता है एक किसान की सब्सिडी न मिलने पर उसने विभाग के वरिष्ठ हार्टिकल्चर ऑफिसर परमजीत सिंह को अपनी अर्जी सौंपी और अधिकारी ने सब्सिडी से आधा हिस्सा मांगा। इस पुरे मामले की ऑडियो और वीडियो किसान ने की और ACB को सूचना दी। इस योजना के लिए किसान ने आवेदन किया। किसान को 2 लाख 66 हजार रुपए मिलते।
Horticulture Officer Caught Taking Bribe
किसान ने अपनी सब्सिडी पाने के लिए आवेदन जमा करवाए,परन्तु परमजीत सिंह ने किसान को मिलने वाली सब्सिडी में से मिलने वाले पैसों में से 50 प्रतिशत देना होगा। जिसके कारण किसान के इस काम अटकाते भी रहे। इसकी शिकायत ACB को की गई और ACB टीम ने शिकायत को देखकर अफसर को पकड़ा। भ्रष्टाचार के मामले में परमजीत को अब जेल भेजा गया है।
यदि कोई अफसर घूस मांगे या भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल हो तो उसकी शिकायत ACB से की जा सकती है। इसके लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 8839345960 पर शिकायत भेजी जा सकती है।
यह भी पढ़े : जल संसाधन विभाग के 50 सब इंजीनियर्स अफसरों का ट्रांसफर, लिस्ट जारी