इंडिया न्यूज़, Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब फ्रॉड चिटफंड कंपनी की करीब 10 करोड़ की जमीन की बोली लगेगी। यह जमीन प्राइम लोकेशन पर करीब 1.75 एकड़ है। कुछ समय पहले इस कंपनी ने लोगों को प्रॉपर्टी दिलवाने के नाम पर ठगी की है। जिसके चलते अब धमतरी के कलेक्टर के निर्देश पर इस ही कंपनी की जमीन की बोली लगाई जा रहे है। बता दें कि इस कंपनी का दफ्तर धमतरी में ही है। कलक्टर PS एल्मा के पत्र के बाद राजधानी तहसीलदार ने यह जमीन को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नीलामी ऑफसेट रेट से ज्यादा में शुरू की जाएगी। जिसके अनुसार जमीन की कीमत करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा होगी। इस जमीन के 4 खसरा नंबर है। हालांकि नीलसमी के दौरान इस जमीन की कीमत बढ़ भी सकती है कम से कम यह 10 करोड़ में शुरू होगी।
इस चिटफंड कंपनी ने प्रॉपर्टी कम रेट में खरीदने की बात कही थी। जिसके चलते कई लोगों ने पैसे जमा करवा दिए थे। बता दें कि लोगों से यह पैसे किस्त बनाकर लिए गए। कंपनी ने उन पैसों से राजधानी रायपुर में ही जमीन खरीद ली जिसके चलते कंपनी के संचालक मौके पर ही पैसे लेकर फरार हो गए।
उन्होंने लोगों के पैसों से यही रायपुर में जमीन खरीद ली। कंपनी के खिलाफ रायपुर में ही FIR दर्ज हो गया, जिसके चलते कंपनी की जमीन पर को ही अब कुर्क किया जाएगा। जो खरीद दार इस कंपनी की जमीन कि नीलामी में शामिल होना चाहते है उन्हें करीब 10 फीसदी अर्थात 1 करोड़ रूपया पहले जमा करवाना होगा।
खसरा नंबर 288/56 0.250 हेक्टेयर, खसरा नंबर 288/52 0.250 हेक्टेयर, खसरा नंबर 313/4 0.109 हेक्टेयर
खसरा नंबर 288/54 0.113 हेक्टेयर की बोली लगाई जा रही है इसकी कीमत करीब 10 करोड़ से भी ज्याद है।
यह भी पढ़ें : भारत में घटे कोरोना मामले, सक्रिय केस 39,583
यह भी पढ़ें : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में पंहुचा इंडिया, नमन ने बनाए 90 रन