इंडिया न्यूज़, Coronavirus in India: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतराव चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां पिछले कुछ दिनों से मामले 5000 से भी ज्यादा आ रहे थे, वही 28 सितंबर को सिर्फ 3615 मामले ही देखने को मिले है। लेकिन स्वस्थ्य विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कल 4272 नए मामले सामने आए है। (Corona cases decreased in India) आज की बात करें तो 3947 नए मामले सामने आए है। जिससे लग रहा है कि कोरोना धीरे -धीरे दम तोड़ रहा है। इसी के चलते पिछले 24 घंटे में करीब 18 लोगो की कोरोना के कारण मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहले से घटकर 39,583 रह गई है। कुछ समय से लगातार कोरोना केस में कमी आने के कारण डेथ केसों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि जिन लोगों में इम्यूनिटी कम है ऐसे लोग कोरोना की चपेट में ज्यादा आ रहे है। अब मौत का कुल आंकड़ा 5,28,629 तक पहुंच गया है। फिर भी हर रोज करीब 20 से 30 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो रही है।
भारत में 7 अगस्त 2020 में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 20 लाख थी। जो 23 अगस्त तक करीब 30 लाख के पार पहुंच गई। 5 सितंबर 2020 की बात करें तो उस समय तक मरीजों की संख्या बढ़कर 40 लाख तक पहुंच गई थी। जबकि अगले 10 दिन में संक्रमितों की संख्या 10 लाख बढ़ गई थी, 28 सितंबर तक मरीजों की संख्या 60 लाख पहुंच गई थी।
(Corona cases decreased in India) इसके बाद 11 अक्टूबर तक 70 लाख मरीज और 29 अक्टूबर तक 80 लाख केस हो गए थे। 20 नवंबर आते -आते मरीजों की संख्या 90 लाख तक पहुंच गई थी। जबकि 19 दिसंबर को मामले 1 करोड़ को पार कर चुके थे। 23 जून 2021 को मामले 3 करोड़ से भी ज्यादा हो गए थे। अगर फरवरी 2022 की बात करें तो मामले 4 करोड़ के पार हो चुके थे।
यह भी पढ़ें : एक्सीडेंट में 2 विद्यार्थियों की मौत, रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच देख कर लौट रहे थे घर हुआ हादसा
यह भी पढ़ें : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में पंहुचा इंडिया, नमन ने बनाए 90 रन