इंडिया न्यूज़,Raipur : ATC Tower is Going to be Installed at Raipur Airport
छत्तीसगढ़ में पहली बार हाइटेक एटीसी टावर लगाया जा रहा है। इस नए टावर को रायपुर एयरपोर्ट पर लगाने के लिए पिछले लंबे वक्त से कार्य किया जा रहा है। कम भूपेश के निर्देश के बाद गुरुवार को इसे शुरू कर दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस नई शुरुआत कहा है जिसके तहत रायपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के एयरपोर्ट पर एटीसी टावर शुरू होने से इस एयरपोर्ट पर बड़े विमान भी रुकेंगे। जिसके कारण यहां पर एक इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने के संकेत है। CM भूपेश ने कहा कि, यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस योजना को शुरू करने और उसे स्वीकार करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तत्परता के साथ कदम उठा रही है। उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई दी है।
कम भूपेश ने कहा कि इस टावर के रायपुर एयरपोर्ट पर स्थापित होने से अब बड़े विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ एयरपोर्ट पर आसानी से हो पायेगी। इस टावर के लगने से रायपुर के एयरपोर्ट पर जंबो विमान, सेना के कार्गो और फाइटर प्लेन एअरबस जैसे बड़े विमान आसानी से लैंड कर सकेंगे। इस एटीसी टावर में बैठकर 360 डिग्री पर निगरानी की जा सकती है 40 मीटर ऊंचा यह टावर छत्तीसगढ़ के ऊंची इमारतों में से एक है।
यह भी पढ़े : BJYM पदाधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, गाय के गले में डाली तख्ती, लिखा मैं गाय नहीं हूं
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा