इंडिया न्यूज़, Corona update: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतराव चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां पिछले कुछ दिनों से मामले 5000 से भी ज्यादा आ रहे थे, वही 27 सितंबर को सिर्फ 3230 मामले ही देखने को मिले है। लेकिन स्वस्थ्य विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कल 3615 नए मामले सामने आए है। आज की बात करें तो 4272 नए मामले सामने आए है। जबकि करीब 4474 मरीज ठीक होकर वापिस लोटे है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब देश में करीब 40750 कोरोना केस ही एक्टिव है। हालांकि हर रोज करीब 20 से 30 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो रही है। लेकिन कुछ समय से लगातार कोरोना केस में कमी आने के कारण डेथ केसों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि जिन लोगों में इम्यूनिटी कम है ऐसे लोग कोरोना की चपेट में ज्यादा आ रहे है।
भारत में 7 अगस्त 2020 में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 20 लाख थी। जो 23 अगस्त तक करीब 30 लाख के पार पहुंच गई। 5 सितंबर 2020 की बात करें तो उस समय तक मरीजों की संख्या बढ़कर 40 लाख तक पहुंच गई थी। जबकि अगले 10 दिन में संक्रमितों की संख्या 10 लाख बढ़ गई थी, 28 सितंबर तक मरीजों की संख्या 60 लाख पहुंच गई थी।
(India Coronavirus) इसके बाद 11 अक्टूबर तक 70 लाख मरीज और 29 अक्टूबर तक 80 लाख केस हो गए थे। 20 नवंबर आते -आते मरीजों की संख्या 90 लाख तक पहुंच गई थी। जबकि 19 दिसंबर को मामले 1 करोड़ को पार कर चुके थे। 23 जून 2021 को मामले 3 करोड़ से भी ज्यादा हो गए थे। अगर फरवरी 2022 की बात करें तो मामले 4 करोड़ के पार हो चुके थे।
(Corona Update) मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : एक्सीडेंट में 2 विद्यार्थियों की मौत, रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच देख कर लौट रहे थे घर हुआ हादसा
यह भी पढ़ें : 12वीं के बाद कोचिंग कराएगी सरकार, 12 अक्टूबर से पहले करें आवेदन, आइये जानें किन EXAM की कोचिंग होगी