इंडिया न्यूज़,Chhattisagrh : Pradhan Mantri Awas Yojna : छत्तीसगढ़ के गंडई पंडरिया क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनाने की दूसरी क़िस्त रोक ली गई है। क्षेत्र के लोगो ने पक्के मकान का सपना देखने वालो ने अपने पहले मकान तोड़ दिए। इस योजना के तहत जरूरत मंदो के खाते में पहली क़िस्त जमा हुई थी। उसके बाद किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली। बताया जाता है कि पीएम आवास योजना के तहत जरूरत मंदो को ये राशि दी जाएगी । इस राशि को चार किस्तों में दिया जाना था, परन्तु अब इन किस्तों को रोक दिया गया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लगभग 476 परिवारों को एसडीएम ने इस योजना के तहत नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उन्होंने कहा है कि आवास योजना में मकान निर्माण में रुचि न लेने एवं लगातार आदेश को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसके कारण इस नोटिस को जारी किया है। नोटिस में इस योजना का लाभ लेने वाले परिवार को राशि गबन करने का मामला सामने आया है। परन्तु पहली किसी से डबल मकानों का निर्माण हुआ है।
इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पूरे ब्लॉक में हाल बेहाल है। आवास योजना में के अनुसार, तैयार होने वाले आवास किस्त न मिलने के कारण अधूरे पड़े हैं। कुछ घर तो अधूरे होने के कारण खंडहर में तब्दील होते जा रहे है। सोमवार को ऑफिस खुलते ही जिला महामंत्री खम्हन ताम्रकार के नेतृत्व में लगभग 20 गांवों के सैकड़ों परिवारों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पहली क़िस्त के बाद दूसरी क़िस्त को दिया जाये।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके आवास कि दूसरी क़िस्त रुकने के बाद उनको कई समस्या का सामना करना पड़ा है। सैकड़ो गांव के परिवारों ने SDM दफ्तर का घेराव करते हुए अपनी बात रखी और कहा कि मार्केट से अपना आभूषण गिरवी रखने को मजबूर है, बहुत से परिवार ने तो मटेरियल उधार लेकर अपने मकान बना रहे है। जिसके कारण सभी गांव वाले परेशान है।
आवास निर्माण का किस्त प्रथम 25 हजार, दूसरा 45 हजार, तीसरा 45 हजार और चौथा 15 हजार, क्रमवार मिलता है। पिछले तीन वर्षों से ब्लॉक सहित पूरे प्रदेश में आवास स्वीकृत नहीं हुआ था, वर्ष 2019 में जो आवास स्वीकृत हुआ है, उसमे हितग्राही को आवास योजना का किस्त अपूर्ण है। वर्ष 2019-20 में पूरे ब्लॉक में स्वीकृत 2237 मकान में से 476 हितग्राही को नोटिस जारी किया गया है।
जिला भाजपा महामंत्री खम्हन ताम्रकार ने कहा कि SDM के द्वारा भेजे गए नोटिस का सामूहिक जवाब दिया जायेगा। इस के लिए सभी गांव वालो के साथ एसडीएम ऑफिस का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि योजना में आये परिवारों को दूसरी किसी न मिलने से कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी ने उपस्थित पीड़ित परिवारों के सामने नोटिस पर कार्यवाही नहीं होने की बात कही है और लंबे समय से आवास निर्माण हो चुके परिवारों को उनकी बची हुई क़िस्त की राशि जल्द दिलाए।
यह भी पढ़े : कापसी गांव में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पत्नी को काली बोलने पर हुआ विवाद
यह भी पढ़े : रायपुर में पहुंचे भारतीय क्रिकेट के सितारे, छत्तीसगढ़िया अंदाज किया स्वागत
यह भी पढ़े : बस्तर जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का जल्द होगा निर्माण ख़त्म, NMDC को निर्देश जारी
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा