इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News (AIIMS Nursing staff bus overturns): प्रदेश के रायपुर -जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर हुआ बड़ा हादसा। AIIMS के नर्सिंग सदस्यों की बस पलट गई। इससे 1 की मौत जबकि 14 लोग घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद आने के कारण बस नेशनल हाईवे से नीचे खेत में उतर गई, जिससे यह भीषण हादसा हो गया। यह हादसा भनपुरी थाना इलाके में हुआ है।
जानकारी के अनुसार राजधानी के AIIMS डॉक्टर का स्टाफ जगदलपुर में घूमने के लिए जा रहा था। जिसके चलते सभी डॉक्टर एक निजी कंपनी की बस में बैठकर जगदलपुर के लिए आज सुबह करीब 8 बजे रवाना हुए थे। जैसे ही बस भनपुरी इलाके में जा रही थी, तो अचानक ड्राइवर को नींद का झटका लगा, जिससे बस नियंत्रण से बहार हो गई और पास खड़े बिजली के खंबे से जा टकराई। जिसके बाद बस खेत में पलट गई। जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे की जानकारी एम्स ने ट्विटर पर दी है। जिसे पता चला है कि इस स्टाफ में से सुमेश की मौत हो गई है। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी। लेकिन यह जानकारी नहीं मिली की यह डॉक्टर है या फिर मेडिकल स्टाफ है। हालांकि बाकी 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। (14 injured) जिनमें से करीब 12 लोगों को जगदलपुर मेडिकल अस्पताल में जबकि 2 घायलों को CHC में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले की जानकारी रोड से गुजरने वाले लोगों ने थाने में दी। जिसके चलते मौके पर एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा कि अभी घायलों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। जैसे ही इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी तो आगे सूचित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने लगाई अफसरों की क्लास, मंजूरी के बाद सड़क न बनने पर पूछे सवाल
यह भी पढ़ें : रद्द हुई 3 ट्रेन फिर से बहाल, विकास कार्य के चलते किया था रद्द