इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: (8 Express will stop in Dongargarh during Navratri) नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अब रेलवे ने डोंगरगढ़ में भी रेल रोकने का अस्थाई स्टॉपेज दिया है। जिसके चलते करीब 8 एक्सप्रेस ट्रैन डोंगरगढ़ में रुकेगी। इससे श्रद्धालुओं को बहुत लाभ होगा। इसके अलावा गोंदिया-दुर्ग मेमू लोकल ट्रेन को राजधानी रायपुर तक चलने का फैसला लिया है। बता दें कि यह ट्रेन 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलाई जाएगी।
26 सितंबर से इस बार शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। इस पर्व के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ देवी मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ती है। इसी के चलते बम्बलेश्वरी देवी मंदिर जो डोंगरगढ़ में स्थित है यहां भी काफी लोग दर्शन के लिए पहुंचते है। बता दें कि हर साल शारदीय नवरात्रि में रेलवे यहां के लिए अस्थाई स्टॉपजे देता है। जिसके चलते इस बार भी रेलवे 26 सितंबर से लेकर 4 अगस्त तक करीब 8 एक्सप्रेस ट्रैन का स्टॉपजे डोंगरगढ़ में देने का निर्णय किया गया है।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि नवरात्री के दिनों में करीब 8 ट्रैन डोंगरगढ़ में रुकेगी , इन ट्रैन के नाम इस प्रकार है पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस, कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस-कुर्ला- हटिया एक्सप्रेस, बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस,पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, चेन्नई-एक्सप्रेस रुकेगी। इसके अलावा गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल को इन दिनों में राजधानी रायपुर तक चलाया जाएगा। जिससे इस रूट से आने ववाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
बता दें कि अभी हाल ही में हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को 22 सितंबर को रद्द कर दिया गया था। जिसे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फिर से चलाया जा रहा है। यह गाड़ी का संचालन आज से ही शुरू कर दिया गया है। जैसे की पहले भी बताया गया है कि नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अब रेलवे ने डोंगरगढ़ में भी रेल रोकने का अस्थाई स्टॉपेज दिया है। जिसके चलते करीब 8 एक्सप्रेस ट्रैन डोंगरगढ़ में रुकेगी। ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें : CGST ने पड़के 68 करोड़ के टैक्स चोर, 7 पर मामला दर्ज
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में आज प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन