इंडिया न्यूज़, Raipur News: CGST ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में करीब 68 करोड़ से भी ज्यादा टैक्स चोरी करने वाले चोरों पर मामला दर्ज किया है। (CGST caught tax evader of 68 crores) जिसके चलते करीब 7 फर्मों इस चंगुल में फास गए है। कहा जा रहा है कि ये फार्म बिना माल की आपूर्ति किए टैक्स का क्रेडिट ले रहे है। CGST के मुख्य आयुक्त अतुल गुप्ता ने बताया कि जो फर्म इस प्रकार जाली इनकम टैक्स का लाभ ले रहे है उनके खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिसके चलते रायपुर में ही 21 सितंबर को करीब 7 फर्म पर मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिन फर्म पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उससे करीब 68 करोड़ रुपये चोरी की बात सामने आई है। (case registered against 7) इन 7 फर्म के नाम कुछ इस प्रकार है – कुमार ट्रेडर्स, बिजोटिक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, देवी ट्रेडिंग कंपनी, गोल्डन ट्रेडर्स, एआरएल ट्रेडिंग कंपनी, बद्री इंटरप्राइजेजऔर सिंह ब्रदर्स आदि शमिल है। अफसरों से मिली जानकारी के मुताबकि यह फर्म फर्जी है। जिसके चलते ये बिना माल की सप्लाई करे ही टैक्स का क्रेडिट ले रहे है। कहा जा रहा है कि इस प्रकार के नकली टैक्स क्रेडिट करने वालों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। जिसके उपरांत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अफसरों का कहना है कि प्रदेश में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। इन मामलो में बोगस बिल की सहायता से GST से इनपुट टैक्स क्रेडिट करते है। बीते वर्ष भी 2 टैक्स चोरों को पकड़ा गया था। इस वर्ष अप्रैल में भी एक कारोबारी से ऐसे डाक्यूमेंट्स मिले है। इस प्रकार के टैक्स में पहले चुकाए गए टैक्स से टैक्स दाता को क्रेडिट मिलता है। जिसके चलते दोबारा टैक्स चुकाने के लिए इन पैसो की आवश्यकता नहीं पड़ती उसी टैक्स क्रेडिट से चूका दिया जाता है।
अगर कोई कंपनी माल खरीदकर कुछ बनती है तो उसपर अगर 500 रुपये टैक्स है। लेकिन जब कंपनी ने माल खरीदा था तो उस माल पर पहले ही 300 रुपये टैक्स लग चुकी था। जिसके चलते अब कंपनी से सिर्फ 200 ही टैक्स लिया जाएगा लेकिन अगर कंपनी ने कोई माल खरीद ही नहीं तो वह तो फिर साफ -साफ धोखा हुआ।
यह भी पढ़ें : राज्यपाल अनुसुइया उइके बस्तर में रहेगी 4 दिन, 24 को रायपुर के लिए रवाना
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में आज प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन