इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News (Bus overturns in Chhattisgarh’s Jashpur): छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह एक बस पलटने से करीब 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हो गए है। यह बस पत्थरगांव से अंबिकापुर जा रही थी। (Bus overturns in Chhattisgarh’s Jashpur) जिसके चलते बस ने एक गलत साइड से आ रही बाइक को बचने की कोशिश की, जिसके चलते बस वही पलट गई। बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, एवं एक बस सवार यात्री की मौत हुई है, जबकि छह अन्य घायल हो गए। हालांकि इनमे से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा ग्राम पंचायत गोढ़ीकला के पास हुआ है।
जैसे ही गोढ़ीकला ग्राम में बस पलटी तो ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया जबकि घायल मरीजों को पास के नागरिक अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती करवाया गया। मौके पर ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। हालांकि अभी बस चालक की तलाश जारी है। जैसे की पहले भी बताया गया है कि गलत साइड से आ रही बाइक को बचने के लिए बस पलट गई जिससे बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार एक यात्री की भी मौत हुई है।
(Bus overturns) बस के पलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और बचाव कार्य किया गया, जो यात्री घायल हुए थे, उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। उस बस में ये यात्री यात्रा कर रहे थे जिनमें से कुछ के नाम इस प्रकार है। इन लोगों की हुई मौत – बाइक सवार देवानंद (25 वर्ष) ,बलराम लकड़ा (65 वर्ष) और दिवाकर नागवंशी (22 वर्ष)। हालांकि अभी पुलिस ने मृतकों के परिवार को इस हादसे की सुचना दें दी है।
बस में सवार ये यात्री घायल हुए सनकुमारी (30 वर्ष), सनियारो राउत (50 वर्ष), सूरज लकड़ा (6 वर्ष), सुनीता (30 वर्ष) और चंगे लाल (60 वर्ष) शामिल है इनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी ड्राइवर की जाँच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : राज्यपाल अनुसुइया उइके बस्तर में रहेगी 4 दिन, 24 को रायपुर के लिए रवाना
यह भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव का छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गहरा लगाव, आइये जानें कैसे