इंडिया न्यूज़, Bastar News:(Governor Anusuiya Uikey) प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके करीब 4 दिन तक बस्तर में रहेगी। जिसके चलते वह कल 21 सितंबर जगदलपर पहुंच गई थी। आज धरमपुरा स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल होगी, जबकि शाम के समय महावीर भवन जो मोतीपरा में स्थित है वहां के कार्यक्रम में शामिल होगी। जिसके उपरांत कल शुक्रवार को कोंडागांव पहुंचेगी। 23 सितंबर को ही जगदलपुर से वापिस रायपुर के लिए रवाना होगें।
(Governor Anusuiya Uike will stay in Bastar for 4 days) जगदलपुर पहुंचते ही दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर राज्यपाल का स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट में बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े, शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी IG ओपी पाल एवं SP जितेंद्र सिंह मीणा और कलेक्टर चंदन कुमार ने राज्यपाल का स्वगात किया। इसके उपरांत राज्यपाल सर्किट हाउस पहुंची। जहां कई लोगों से उन्होंने मुलाकात की।
(Tomorrow will be involved in the program of Sainik Welfare Board) जगदलपुर पहुंचने के उपरांत राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कई जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसी के चलते बस्तर नगर पंचायत अध्यक्ष डोमाय मौर्य ने चावल से बनाए गए चिवड़ा एवं गुड़ भेंट करते हुए नवाखाई की। जिसके उपरांत जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल से मुलाकात की जिसके चलते कई विषयों पर बातचीत की गई एवं सुधर के लिए चर्चा भी की।
इस मौके पर एयरपोर्ट में बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े, शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी IG ओपी पाल एवं SP जितेंद्र सिंह मीणा और कलेक्टर चंदन कुमार भी शामिल रहे। जैसे की पहले भी बताया गया है की राजयपाल कल ही जगदलपुर पहुंच गई थी जिसके उपरांत जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बात 24 सितंबर को विमान के जरिये रायपुर के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें : पीएम किसान निधि योजना में बड़ा खुलासा, 18 करोड़ से ज्यादा की होगी वसूली, सरकारी कर्मचारी भी ले रहे लाभ
यह भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव का छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गहरा लगाव, आइये जानें कैसे