इंडिया न्यूज़, National News (Raju Srivastava Passed Away): अनुभवी हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव पिछले कुछ समय से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। लेकिन डॉक्टर्स की कई कोशिशों के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। जी हां राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। हॉस्पिटल में राजू की करीब 40 दिनों तक एंजियोप्लास्टी भी की गई। जिसके चलते हार्ट में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज मिला था।
लेकिन अब 58 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है। 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल में दौड़ते हुए उन्हें दिल का दौरापड़ा था। (Raju Srivastava Passed Away) जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। राजू श्रीवास्तव एम्स दिल्ली में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। 15 दिनों के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर कॉमेडियन को होश आया। हालांकि, 1 सितंबर को 100 डिग्री तक बुखार आने के बाद, वह फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
आपको जानकारी दे दें कि जब राजू जिम में वर्क आउट कर रहे थे तो 10 अगस्त की सुबह उनको सयम हार्ट अटैक आया था, अटैक आने पर उन्हें तुरंत ही दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। तब से लेकर राजू अस्पताल में ही जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। जिसके चलते आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
(Raju Srivastava Passed Away) वह दिल्ली के साउथ एक्स स्थित कल्ट जिम में सुबह वर्क आउट कर रहे थे। तभी ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए उन्हें सीने में दर्द हुआ था। पेन इतना बड़ा कि वह नीचे गिर गए थे। इसके राजू को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि राजू श्रीवास्तव हमेशा अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देते थे। वह हमेशा तंदरुस्त व फिट रहते भी थे। 31 जुलाई तक वह लगातार शोज कर रहे थे और आने वाले दिनों में भी कई जगह उनके शो थे।
बता दें कि कॉमेडियन राजू के परिवार में उनकी पत्नी शिखा, पुत्री अंतरा, बेटा आयुष्मान, बड़े़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजा मयंक और मृदुल हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम किसान निधि योजना में बड़ा खुलासा, 18 करोड़ से ज्यादा की होगी वसूली, सरकारी कर्मचारी भी ले रहे लाभ
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में शामिल हुए BJP के 4 सदस्य, 300 समर्थकों के साथ पहुंचे कवर्धा