इंडिया न्यूज़, Bilaspur : Police Fair Rubaru inaugurated in Bilaspur : बिलासपुर में रविवार को ‘पुलिस मेला रूबरू’ का आयोजन किया गया। इस मेले की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ की गई । इस कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने भाग लिए और विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनो में हिंसा लिया। छत्तीसगढ़ के ‘हमर सुघर गीत (‘Hummer Sugar Song’ पर छात्राएं जमकर थिरकीं। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा अपने विभिन्न हथियारों के साथ लोगो को रूबरू करवाया।
इस मेले में पहुंचे छात्रों ने पुलिस के ये हथियारों देखा कर अनेको प्रश्न पूछे ,जिसको देख कर आकर्षण का केंद्र रहे है। इस का मुख्या उद्देश्य पुलिस विभाग के कार्य और उनके बारे में सही से जानने और कम्प्यूनिटी पुलिसिंग में आम लोगों को पुलिस की मदद करना है।
इस कार्यक्रम के आयोजन से पहले पुलिस विभाग द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया जिसके समापन के बाद इस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के आकर्षण के लिए विभिन्न मनोरंजन खेल एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए। इस मेले में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य एवं गायन का आयोजन भी किया गया।
इस मेले के अवसर पर पुलिस विभाग के साथ SDRF, CRPF, CAF, फायर ब्रिगेड व होमगार्ड के भी स्टॉल इस मेले में लगाए गए। जिसके द्वारा मेले में पहुंचे लोगो को अपनी मदद और दूसरों की मदद करने के अनेक उपाय साझा किये। इस मेले में लगाए गए बल के कार्यों की जानकारी दी गई। इसी के साथ कही पर कोई घटना होने पर वह के सबूतों को कैसे इकट्ठा किया जाये।
SRDF के जवानों ने मेले में पहुंचे लोगो को आपात स्थिति में किए जाने वाले काम को बताया और आग बुझाने के तरीके भी बताए। इसी के साथ आधुनिक फायर बिग्रेड और आग लगने पर कैसे काबू पाया जाता है तरीके भी प्रदर्शित किए। CRPF के अधिकारी और जवानों ने मेले में लाये गए विभिन्न हथियारों की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम के अवसर पर स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयो पर अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमे एक छात्र ने पार्किंग एरिया में खड़े गाड़ियों की सूचना वाहन को ट्रेस कर ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम इसकी सूचना भेजी जा सकती है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस उस वाहन पर कार्यवाही कर सकती है। इसी के साथ RPF के जवानो ने ड्रोन कैमरा, के अलावा छिपे हुए विस्फोटकों की तलाश की जाने वाली मशीन वेपर ट्रेसर व कमरों के अंदर की तस्वीर लेने के लिए इस्तेमाल होने वाले रियल टाइम वीविंग मशीन, रिमोट कटर वायर और बड़े रेलवे स्टेशन में एक जगह से दूसरी जगह आने जाने वाले स्कूटर का प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी
यह भी पढ़े : दंतेवाड़ा जिले में आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर खुला आकाश नगर का द्वार
यह भी पढ़े : प्रदेश में त्योहारों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किये निर्देश जारी