इंडिया न्यूज़, Bastar : Panic of Naxalites in Bastar District : छ्त्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों की दहशत बनी हुई है। रविवार देर शाम माओवादियों ने एक मालगाड़ी को रोक उसमे अपने संगठन का बैनर लगाया। नक्सलियों ने लोको पायलट से वॉकी-टॉकी (loco pilot to walkie-talkie) छीन कर भाग निकले। हालांकि, इस में किसी भी रेलवे कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, इस वारदारत में करीब 20 से 30 की संख्या में नक्सली शामिल थे। नक्सलियों ने ट्रेन के सामने एक लाल रंग के बैनर को लेकर किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे लाइन की बीच में खड़े हुए थे। जिसे देख ट्रेन चालक ने मौके पर ट्रेन को रोका। संवेदनशील इलाका के कारण ट्रेन की रफ्तार कम थी।
Police search operation continues
नकस्लियों ने ट्रेन को रुकवाकर सभी रेल कर्मचारियों को ट्रेन से नीचे उतारा। उन्होंने लोको पायलट से वॉकी-टॉकी लूट लिया। जिसके बाद मालगाड़ी के एक डिब्बे में बैनर लगाकर जंगल की तरफ भाग निकले। इस पूरी घटना की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी गई । जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी गई। पुलिस ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इस इलाके में नकस्लियों की दहशत के कारण किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों Passenger trains banned आगे नहीं भेजा जाता। रेल विभाग इन ट्रेनों को पिछले कुछ दिनों से दंतेवाड़ा स्टेशन में ही रोकती है। दंतेवाड़ा से आगे किरंदुल स्टेशन तक नहीं जाने दिया जाता। क्योंकि, इसके बीच में पडने वाला इलाका नक्सलियों से भरा पड़ा है। इन इलाके में नक्सलियों के कर कई ट्रेनों को बंद किया हुआ है।
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी
यह भी पढ़े : दंतेवाड़ा जिले में आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर खुला आकाश नगर का द्वार
यह भी पढ़े : प्रदेश में त्योहारों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किये निर्देश जारी
यह भी पढ़े : इंजीनियर्स दिवस,पर भारत रत्न की मूर्ति का किया आयोजन, कार्यक्रम में जुड़े सेकड़ो लोग
यह भी पढ़े : बस्तर में दशहरा उत्सव पर शामिल होने CM भूपेश ,25 सितंबर को काछनगादी रस्म