इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: बिलासपुर में सट्टापट्टी करने वालों पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने कार्यवाही की। इस कार्यवही में पहले ही दिन 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है(Police caught 7 speculators) । यह ग्रुप पिछले कुछ समय से चौक-चौराहों पर भी सक्रिय हो रहा था। जिसे रोकन के लिए ACCU की टीम ने कार्यवाही की।
इस कार्यवाही में खाईवालों के एजेंट को पकड़ लिया गया है। यह ग्रुप सरकंडा और सिविल लाइन इलाके में सटोरिए में चल रहा था। जिसके चलते SSP पारुल माथुर ने इसकी ओर ध्यान दिया औऱ ACCU की टीम को कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके चलते ACCU प्रभारी हरविदंर सिंह ने इस इलाके में इन सट्टेबाज़ों को पकड़ने के निर्देश दिए।
ACCU प्रभारी हरविदंर सिंह से निर्देश मिलने के उपरांत कल शुक्रवार को सरकंडा इलाके के कई हिस्सों में टीम ने छपा मारा। इस दौरान सट्टापट्टी लिखे हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान कुछ इस प्रकार है- मोपका के विवेकानंद नगर निवासी अजय कालरा , लिंगियाडीह के ही कृष्णा वर्मा , लिंगियाडीह के शरद यादव, बंधवापारा के राज वैरागी, चांटीडीह के श्याम यादव (40), बसोड़ मोहल्ला निवासी विक्की बंसोड़ , और विजय केंवट को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे मोबाइल के अलावा करीब 24 हज़ार रुपये जब्त किए गए है जबकि जुआ एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
(ACCU’s action) सिविल लाइन क्षेत्र में कई अलग -अलग स्थानों पर सट्टा खेला जा रहा था, जबकि गुर्गे दूसरे सट्टेबाजों के एजेंट से मारपीट चल रहे थी। कुछ दिन पहले इमलीपर में भी बदमाशों में झगड़ा हुआ था। जबकि कुदुदंड के निगरानी बदमाश भी सत्ता सट्टा खिला रहे थे। प्रभारी हरविंदर सिंह ने कहा कि सट्टा और जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
सट्टा लिखने वाले एजेंट के अलावा उनके खाईवालों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। जबकि जो पुरानी खाइवान है उनके बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है। जैसे की पहले भी बताय गया है कि इस कार्यवाही में पहले ही दिन 7 सट्टेबाज़ों को गिरफ्तार करके उनसे पैसे औऱ फोन बरामद किए गए है (mobile and cash recovered)।
यह भी पढ़ें : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी ने कल बस्तर दौरा किया, NMDC ने किया धोखा नहीं दी नौकरी
यह भी पढ़ें : जाति से नहीं लोगों के विश्वास से जीती जाती है सीटें: टीएस सिंहदेव