इंडिया न्यूज़, Bastar News: प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कल 15 सितंबर को डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होनें करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये करीब 14 विकास कार्यो के लिए मंजूर किए (14 development works in Bastar)। इसमें से 5.30 करोड़ रुपये 6 कार्यो के लिए दिए गए, जबकि 8 कार्यो के भूमिपूजन के लिए 7.35 लाख रूपये मजूर किए। मेडिकल कॉलेज परिसर में ट्रामा सेंटर बनाने का कार्य शुरू होगा। इसमें 1.5 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
स्वस्थ्य मंत्री पहले राजधानी से जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। जिसके बाद वें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां पहुंचकर टीएस सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया, जिसके चलते नवजात शिशु वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, डेंगू वार्ड, गहन चिकित्सा कक्ष की भी जांच की और अच्छी सुविधाऐं देने के निर्देश दिए। इसी के चलते मंत्री ने मरीजों से भी सुविधाओं के बारे में पूछा। फिर स्वास्थ्य मंत्री ने हॉस्पिटल में मॉडल वैक्सीनेशन कक्ष का भी उद्घाटन किया।
इसके उपरांत स्वस्थ्य मंत्री डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक समरोह में शामिल हुए। इसमें स्वस्थ्य मंत्री ने बस्तर निवासियों को कई विकास कार्यो के लिए करीब 12 करोड़ 65 लाख की राशि मंजूर की है। इसमें बीजापुर जिले में 10 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा जिसमे 37 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा दंतेवाड़ा में 74 लाख राशि से जिला अस्पताल में 20 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनेगा एवं आयुष पाॅली क्लिनिक के लिए 2.55 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि स्वस्थ्य मंत्री 15 सितंबर को डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, (14 development works in Bastar) जिसके चलते उन्होनें प्रदेश के बस्तर वासियों को साढ़े 12 करोड़ से भी ज्यादा राशि की सौगात दी है (Health Minister gave 12 crores)। इस राशि से बस्तर संभाग में करीब 14 विकास कार्य किए जाएगें ताकि संभाग का चौमुखी विकास हो सके। मेडिकल कॉलेज परिसर में ट्रामा सेंटर बनाने का कार्य शुरू होगा। इसमें 1.5 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में और महंगी हो सकती है बिजली, CM बोले महंगे कोयले का अभी प्रभाव बाकि
यह भी पढ़ें : आज CM भूपेश बघेल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल, केरल के कोल्लम में पहुंचे