इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की गई है। अनियमित कर्मचारियों irregular employees के लिए ये ख़ुशी का अवसर है। प्रशासन ने सभी अनियमित कर्मचरियो के वेतन और योग्यता, आरक्षण नियमों की जाँच कर रही है जिनकी लिस्ट जारी की जाएगी। प्रदेश के हर विभाग को इसकी सूचना दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, इस कार्य के लिए सचिव एसके सिंह ने निर्देश जारी किये है। उन्होंने बताया की इस कार्य के लिए जल्द ही सभी विभागों को निर्देश जारी किये जा चुके है। इसके लिए मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव से अपने विभागों के कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर जानकारी देने का निर्देश दिया है। इस योजना में निगम, मंडल, आयोग, संस्था, कार्यालय में काम कर रहे अनियमित कर्मचारी शामिल है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी संगठन (united irregular employees organization) से जुड़े रवि गढ़पाले ने बताया कि सरकार ने हमारी मांगो को मान लिया है। जिसके लिए हमने पहले भी आंदोलन किया था। ये सब उसी का असर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है की भर्ती के नियमों, आरक्षण, वेतन से संबंधित जानकारी मांगी गई है। जिसके साथ सरकार जल्द ही सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर सकती है।
उन्होंने बताया कि हम सभी कर्मचारी संगठन से जुड़े सभी लोगों की मदद करेंगे। ताकि सरकार तक प्रत्येक कर्मचारी की लिस्ट बनाकर देने का काम करेंगे। कोई भी कर्मचारी इस योजना से चुके न। प्रदेश में सभी विभागों में काम करने वाले 1 लाख 80000 अनियमित कर्मचारियों से जुड़ा हुआ मामला है । उन्होंने बताया कि इस अनियमित कर्मचारी के Salaried, वेतन भोगी, मानदेय कर्मी,Honorary Workers, संविदा, Contractual ठेका और अंशकालीन (Contract and Part Time कर्मचारी शामिल है।
विभाग में पदस्थ अनियमित, दैनिक वेतन भोगी, संविदा पर कार्यरत कर्मचारी क्या खुले विज्ञापन भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त हुए हैं।
क्या कार्यरत कर्मचारी उक्त पद की निर्धारित शैक्षणिक तकनीकी योग्यता रखते हैं।
कार्यरत कर्मचारी जिस पद पर कार्य कर रहा है क्या वह पद संबंधित विभाग के पद संरचना भर्ती नियम में स्वीकृत है।
क्या उक्त नियुक्ति में शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का पालन किया गया है।
विभाग में अनियमित, दैनिक वेतन भोगी, संविदा पर कार्यरत उन्हें वर्तमान में क्या मानदेय भुगतान किया जा रहा है तथा नियमित पदों का क्या वेतनमान है।
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों रायपुर में बीजेपी नेता ने वादा किया था कि उन्होंने अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बताया कि लगभग 40,000 अनियमित कर्मचारियों की उन्होंने लिस्ट जारी की है। उन्होंने अपने बयान देते हुए कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनती है तो सबसे पहले इसी कार्य पर काम किया जायेगा।
यह भी पढ़े : बीजापुर जिले में नदी किनारे माँ ने बच्चे को दिया जन्म, नदी के पार था अस्पताल
यह भी पढ़े : कोरबा में बस और ट्रक की भीषण टक्कर,7 की मौत 12 घायल