इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News (2 posts in Anganwadi): महिला एवं बाल विकास विभाग छोटेडोंगर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सहायिका एवं कार्यकर्ता के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगवाए है। (2 posts in Anganwadi) इसके तहत धौड़ाई ग्राम पंचायत में एक कार्यकर्ता के पद की नियुक्ति की जाएगी, जबकि टेमरूगांव ग्राम पंचायत में एक सहायिका की नियुक्ति होगी।
(Application for appointment of Anganwadi worker) जैसे की पहले भी बताय गया है कि आंगनबाड़ी में 2 पदों पर नियुक्ति होनी है इसमें एक कार्यकर्ता एवं एक सहायिका की नियुक्ति अलग -अलग ग्राम में होनी है। अगर कोई अभ्यर्थी इस नियुक्ति के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह बाल विकास परियोजना कार्यालय छोटेडोंगर में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। अथवा डाक के मध्य से भी आवेदन भेज सकता है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी 26 सितंबर है।
जो भी आवेदक इन पदों के लिए आवेदन कर रहा है सबसे पहले तो वह उसी गांव का स्थाई निवानी होना चाहिए जहा के केंद्र में भर्ती के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा अगर आयु की बात करें तो कम से कम 18 वर्ष आयु होनी जरूरी है जबकि ज्यादा से ज्यादा 44 साल की आयु सीमा रखी गई है। हालांकि जिस कार्यकर्ता को एक वर्ष या उससे ज्यादा का अनुभव है, तो उसे आयु में करीब 3 वर्ष की छूट भी मिल सकती है।
(application form invited) इसके उपरांत ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच एवं पटवारी व नगरीय निकाईयो द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति में ये योग्यता होने के उपरांत ही वह 26 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। हालांकि यह आवेदन केवल 2 पदों के लिए ही है। जैसे की पहले भी बताया गया है कि छोटेडोंगर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सहायिका एवं कार्यकर्ता के 2 रिक्त पद पर आवेदन होना है। इसके लिए ऑफलाइन या डाक के मध्य से किसी भी प्रकार आवेदन किया जा सकता है
यह भी पढ़ें : किसानों की मांग: लागत से डेढ़ गुना मूल्य पूरा साल मिले, फ़िलहाल 1 नवंबर से धान की खरीद हो
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अब स्कूल के रसोइयों की हड़ताल, जानें कोनसी 3 मांगे