इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़: Google Pixel 6a: पिछले कुछ दिनों में फ्लिपकार्ट ने Big Billion Days सेल की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक सेल की तारीख की के बारे इ कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सेल से पहले ही फ्लिपकार्ट ने Google Pixel 6a के प्राइस के बारे में बताया है। Google Pixel 6a की कीमत 43,999 रूपये है। लेकिन Flipkart इस स्मार्टफोन पे भरी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। फिल्पकार्ट ने ट्वीट करके ये जानकरी दी है। Google Pixel 6a इस बिग बिलियन सेल में काफी कम कीमत पर मिलेगा। जानते है इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट कौनसे डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।
Flipkart पर 6जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज कीमत 43,999 रूपये है। लेकिन डिस्काउंट और ऑफर्स के जरिए ये स्मार्टफोन 27,699 में मिल सकता है।
Big Billion Day सेल में Google Pixel 6a की कीमत 34,199 हो सकती है। लेकिन फ्लिपकार्ट Axis/ICICI कार्ड्स पे 3000 का डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है। इसके इलावा 3500 रूपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है। ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद स्मार्टफोन 27,699 रूपये में मिल सकता है।
बात करें इस फोन के प्रोसेसर Google ने इस फोन में Google Tensor लगाया है। इस फोन में ६.14 इंच की स्क्रीन लगी हुई है, जिससे Full HD+ OLED फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले 2400 x 1080 PIxels का रेसोलुशन प्रदान करता है।
रैम और मेमोरी के बारे में जाने इस स्मार्टफोन में 6GB की मूल रैम मिलेग। तो वहीं फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। Google Pixcel 6a 11 भाषाओंको स्पॉट करता है।
कैमरे के बारे में जाने Google Pixel 6a फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। इनमें 12MP का मेन रियर कैमरा है। इसके साथ ही 12MP का दूसरा डेप्थ साथ दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बाते करें तो इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Tensor Security Core, IP67 Water Protection, Fingerprint Unlock with Under Display Fingerprint सेंसर जैसे सेंसर से भी लैस है।
अन्य फीचर्स- इस स्मार्टफोन में 4110 mAh की बैटरी लगाई गई है। ओएस- यह फोन Android 12 पर चलेगा।
कनैक्टिविटी फीचर्स के बारे में जाने तो यह 5G, 4G नेटवर्क के साथ आता है।
इस फोन का वजन 178 ग्राम है। फोन में डुअल स्पीकर लगाए गए हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई फ़ाई, डुअल सिम जैसे सभी फीचर्स भी इस फोन में मौजूद हैं।