इंडिया न्यूज़, Chhattisagarh News: प्रदेश के बस्तर इलाके में एक बार फिर नक्सलियों के डर से ट्रैन रद्द की गई है। अब नाइट एक्सप्रेस एवं किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रैन को 20 सितंबर तक 10 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। (Train closed for 10 days due to Naxalite panic) इससे पहले भी बुधवार से लेकर शनिवार तक ट्रैन को बंद किया गया था। जिसके चलते अब फिर इस ट्रैन रद्द की समय सीम को बढ़कर 20 सितंबर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक नक्सली अपना भाईचारा दिवस मना रहे है। (Train canceled) जिसके चलते ट्रैन को रोका गया है, ताकि कोई घटना घटित न हो। बता दें कि इस ट्रैन का अंतिम स्टेशन दंतेवाड़ा (Dantewada) होगा।
(fear of incident) रेलवे के सीनियर डिवीज़नल कॉमर्शियल मैनेजर से मिली जानकारी के मुताबिक अब विशाखापट्टनम किरंदुल नाइट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18514 को दंतेवाड़ा में ही आज से लेकर 18 सितंबर तक रोका जा रहा है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 18513 दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम निकल जाएगी। जबकि गाड़ी संख्या 08551 12 से 19 सितंबर तक विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर को दंतेवाड़ा में रोका जाएगा। यह ट्रेन 20 सितंबर को विशाखापट्टनम के लिए 20 सितंबर को रवाना होगी।
(fear of incident) जानकारी के मुताबिक यह रास्ता पहाड़ियों से घिरा हुआ है, और इस इलाके को नक्सली इलाका भी कहा जाता है। जब भी इस प्रकार नक्सलियों का कोई दिवस होता है, तो वह ऐसी वारदात को अंजाम देते है। बता दें कि इस रूट पर 2 ही यात्री ट्रेन है। पहले भी जगदलपुर रोड पर इसी वजह से ट्रेन बंद की गई थी। जिसके चलते अब फिर विभाग की और से किरंदुल तक पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
(Train canceled) इस वर्ष की शुरुआत में जनवरी में ही 7 दिन जबकि फरवरी में 1 दिन यह ट्रेन बंद रही। नक्सली बंद के कारण मार्च में पहले 5 दिन और फिर 23 से 29 मार्च तक नक्सलियों के साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह के चलते ट्रेन को बंद किया गया। नक्सलियों के दंडकारण्य बंद का आह्वान के चलते 25 अप्रैल को ट्रेन बंद रखी गई जबकि 28 अप्रैल से 12 मई तक मेंटेंसन कार्य के चलते ट्रेन बंद रही।
(Train canceled) इसके बाद अग्निपथ के विरोध में 19 और 20 जून को रेल बंद की गई। माओवादियों की आर्थिक नाकेबंदी सप्ताह के चलते 26 जून से 2 जुलाई तक ट्रेन बंद की गई। इसके बाद फिर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों एक शहीदी सप्ताह के चलते रेल बंद की गई। 15 अगस्त से 16 अगस्त तक भी रेल नहीं चली और अब फिर से रेल को रद्द किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 10 लाख के इनामी नक्सल ने किया सरेंडर, इनाम में दिए 10 हज़ार रुपये
यह भी पढ़ें : राज्यस्तरीय क्रिकेट के लिए 24 खिलाड़ियों का होगा चयन, 9 सितंबर को हुई प्रतियोगिता