इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़;Twitter Whatsapp Button Feature : सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर भी नए नए फीचर्स पर काम करता रहता है। पिछले कुछ माह में ट्विटर ने Edit Button फीचर्स को लाने के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन अब ट्विटर पर आपको अब जल्द whatsapp button मिलने वाला है। जानकारी के अनुसार ट्विटर भारत में अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें यूजर्स को ट्विटर ट्वीट को सीधे व्हाट्सएप पर शेयर कर सकेगा । यूजर्स को इस whatsapp button की मदद से अपने व्हाट्सएप ग्रुप और कॉन्टैक्ट के साथ सिंगल क्लिक में ट्वीट को शेयर कर पाएंगे। अपने पोस्ट को अधिक लोगो के साथ शेयर पाएंगे।
व्हाट्सएप की इतनी ज्यादा लोकप्रियता है की इसके यूजर्स दुनिया भर में है। भारत में भी इसके बहुत ज्यादा उजर्स है। व्हाट्सएप्प के विस्तार को देखते हुए ट्विटर ने भी वाह्ट्सएप बटन फीचर्स के बारे सोचा है। बता दें कि ट्विटर भारत में शेयर टू व्हाट्सएप बटन लाने वाला पहला सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि इससे पहले शेयरचैट भी व्हाट्सएप की लोकप्रियता को देखते हुए व्हाट्सएप बटन फीचर जारी कर चुका है।
ट्विटर इंडिया ने खुद इस फीचर्स की जानकारी दी है। ट्विटर ने कहा कि हम अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहे हैं, जिसमें एक टैप पर ट्वीट को सीधे व्हाट्सएप पर शेयर किया जा सकता है।
some of you might see a WhatsApp Share icon and if you do, let us know what you think pic.twitter.com/Y23vWUPTs1
— X India (@XCorpIndia) September 8, 2022
बता दें कि ट्वीट के अंदर व्हाट्सएप बटन को रेगुलर शेयर बटन से रिप्लेस भी किया जा सकता है। फिलहाल रेगुलर शेयर बटन से ट्वीट लिंक को कॉपी, बुकमार्क, डायरेक्ट मैसेज से भेजने और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करने जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
यह भी पढ़े: Amazon Great Indian Festival Sale 2022 की डेट हुई कन्फर्म, जानिए सेल में कितना मिलेगा डिस्काउंट
देश के हर व्यक्ति के मोबाइल में व्हाट्सएप जरूरर मिलेगा। भारत में व्हाट्सएप की लोकप्रियता को देखते हुए ट्विटर का यह कदम कोई आश्चर्य की बात नहीं है। देश में व्हाट्सएप के 400 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं और यह देश में दोस्तों और परिवार के साथ कॉन्टेंट शेयर करने के लिए
सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले सोशल ऐप में से एक है। इसलिए ही ट्विटर इस मैसेजिंग एप की लोकप्रियता का इस्तेमाल कर अधिक यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित कर अपने उजर्स की संख्या और लोगो में ट्विटर के प्रति लोकप्रियता बढ़ना चाहता है ।
यह भी पढ़े: Urfi Javed के नक़्शे कदम पर चल रहीं ये 5 एक्ट्रेस
यह भी पढ़े : Motorola Moto X30 Pro Vs Xiaomi Redmi K50 Ultra में कौन ज्यादा बेहतर, जानिए फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन