इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़;WhatsApp Payment Featurs :लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप्प ने कुछ महीने पहले UPI पेमेंट फीचर को व्हाट्सएप पर अपडेट किया था। व्हाट्सएप्प ने ऑनलाइन पेमेंट के बढ़ते क्रेज को देखते हुए व्हाट्सएप पर ही ऑनलाइन पैमेंट फीचर यूजर्स को उपलब्ध करवा दिया है। इसकी मदद से Whatsapp यूजर्स अपने दोस्तों, परिवार और अपने जानने वाले सभी लोगों को आसानी से पैसे भेज और मंगवा सकते हैं। व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स को बिना कोई पेमेंट ऐप डाउनलोड किए एक क्लिक में कैश भेजने की सुविधा दे रहा है। जानते है इस फीचर्स के बारे में विस्तार से ये कैसे काम करता है।
वॉट्सऐप UPI भुगतान सुविधा यूजर्स को संदेश भेजने की सुविधा के साथ पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देती है। आपको बस अपने कॉन्टेक्ट के साथ चैट करते समय ”आइकन” पर टैप करना है। UPI भुगतान शुरू करने के लिए आपको पहले बैंक डिटेल भरनी होगी। डिटेल भरने के बाद आपकी UPI ID बन जाएगी। जिसे बाद आप पेमेंट करने और प्राप्त करने में सक्षम हो जायेगे।
सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और फिर उस व्यक्ति की चैट खोलें जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। नीचे दिए गए मैसेज बार में उपलब्ध “Rupee” आइकन पर क्लिक करें। अब अपनी ऐज पेमेंट मैथर्ड पर क्लिक करें और फिर “ऐड बैंक अकाउंट” पर क्लिक करें। इसके बाद उस बैंक का चयन करें जिसमें आपका बचत खाता है। फिर अपना फ़ोन नंबर वेरिफाई करें। इसके लिए आपके फोन में आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके साथ ही ये पंजीकृत मोबाइल नंबर, वॉट्सऐप नंबर के समान होना चाहिए।
ऐसा होने पर वॉट्सऐप इसे ऑटोमेटिकली वेरिफाई कर देगा। इसके बाद बैंक खाता जोड़ें। अब आप वॉट्सऐप पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे भेजने और पाने में होंगे। इसके बाद continue पर क्लिक करें। अब आपका बैंक WhatsApp के माध्यम से UPI भुगतान को प्रोसेस कर सकता है।
अब वह राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं। इसके बाद पंजीकृत बैंक के लिए अपना UPI पिन सेट दर्ज करें और सेंड पेमेंट पर क्लिक करे। बता दें कि आप चैट में ही अपने भुगतान के स्टेटस की जांच कर सकते हैं और चैट में लेनदेन का ट्रैक भी रख सकते हैं।
व्हाट्सएप्प नियम रूप से कोई न कोई अपडेट लाता रहता है। व्हाट्सएप्प ने पिछले कुछ माह में कई सारे फीचर्स को अपडेट किया है। ताजा जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप्प अभी हाइडिंग फोन नंबर और कुछ नए फीचर्स के ऊपर काम कर रहा है , फीचर्स अभी अंडर डेवलपमेंट स्टेज में है। उम्मीद है ये फीचर्स व्हाट्सएप्प पर जल्द ही देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़े : iPhone 14 Series Launched in India : जानिए आईफोन 14 सीरीज के सभी स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में
यह भी पढ़े : Redmi A1 मात्र 6,499 कीमत के साथ लांच हुआ ,जानिए फोन के फीचर्स
यह भी पढ़े : Poco M5 Launched With लेदर टेक्सचर डिजाईन , जानिए फोन के सभी फीचर्स और कीमत