इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News (Akshay Kumar will come to Chhattisgarh): बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती वाले दिन छत्तीसगढ़ में आएगें। (Soararai Potru south movie) सोरारई पोटरु साउथ की फिल्म है जिसने कई अवार्ड भी जीते है। बता दें कि इसी फिल्म का रीमेक बन रहा है। जिसमें मुख्य रोल अक्षय कुमार का (Akshay Kumar) है। जबकि राधिका मदान इस फिल्म में अक्षय कुमार के विपरीत है। यह फिल्म अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है जो छत्तीसगढ़ में शूट किया जा रहा है।
जैसे कि पहले भी बताया गया है कि,(Akshay Kumar) अक्षय कुमार 2 अक्टूबर को प्रदेश के जिले रायगढ़ में पहुंच रहे है। क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग रायगढ़ में ही होनी है। प्रदेश के फिल्म पॉलिसी के सलाहकार (Gaurav Dwivedi) गौरव द्विवेदी ने बताया कि CM के आइडिएशन के अनुसार तैयार पॉलिसी से बॉलीवुड के साथ -साथ कई अन्य फिल्म भी कि शूटिंग भी प्रदेश में ही होगी। जानकारी के मुताबिक 9 से 10 सितंबर को डायरेक्टर सुधा कोंगारा (Director Sudha Kongara) इस फिल्म के लिए लोकेशन देखने के लिए रायगढ़ में अपनी टीम के साथ पहुचेंगे।
(Akshay Kumar will come to Chhattisgarh) जानकारी के मुताबिक यह शूटिंग जिंदल स्टील एंड पावर के प्लांट और कॉलोनी में में सकती है। हालांकि यहां की लोकेशन देखने के उपरांत ही अक्षय कुमार अक्टूबर की शुरुआत में यहां आएगें। हालांकि टीम पहले से ही लोकेशन रेकी के लिए यहां आ गई थी। लेकिन इसी फाइनल करने के लिए डायरेक्टर सुधा छत्तीसगढ़ के जिले रायगढ़ में आएगी। बता दें कि अक्षय कुमार इस स्थान पर 9 अक्टूबर तक फिल्म मेकिंग टीम के साथ रहेगें।
बता दें कि राधिका ने छोटे पर्दे अपने फिल्म के करियर कि शुआत कि थी। अब इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने का रही है। राधिका मदान सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय दिखती है। हालांकि इन्होने अपने करियर की शुआत ‘मेरी आशिकी तुम से है’ नाम के एक TV शो से 2014 में की थी। इसके अलावा ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ और अंग्रेजी मीडियम’, ‘शिद्दत’ जैसी फिल्मों में भी राधिका काम कर चुकी है। उन्होंने फिल्म ‘पटाखा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें : गणेश विसर्जन के कारण कलेक्टर और एसएसपी में बैठक, जानें रायपुर में किन चीजों पर बैन
यह भी पढ़ें : कृषि विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के 66 पदों पर भर्ती, जानें कब इंटरव्यू