इंडिया न्यूज़, Raipur News: (Indira Gandhi Agricultural University) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ( Agriculture University) के अंतर्गत आने वाले करीब 6 कृषि कॉलेज में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी । बता दें की यह भर्ती पहले 2020 जुलाई में होनी थी, लेकिन आवेदन होने के पछ्चात भी इस भर्ती पर रोक लग गई थी। हालांकि अब 2 वर्ष बाद फिर से इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। इसके लिए तैयारी अभी से तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक एक महीने तक इसके लिए इंटरव्यू हो सकता है। इसी के चलते अब गैर शैक्षणिक पदों एवं कृषि कॉलेजों में भर्ती होगी। हालांकि इनके लिए आवेदन पहले मंगवाए गए थे।
जानकारी के मुताबिक करीब 900 आवेदकों की सूची तैयार की गई है। जिसमें पात्र अपात्र का निर्धारण किया है। अधिकारियों ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया था। जिसके उपरांत इसकी अनुमति मिली। इसमें कहा गया है कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए और नियुक्ति से पहले सूचित किया जाए। जिसके चलते इंटरव्यू लेने की तैयारी चल रही है। बता दें कि इसके लिए इन जिलों के ( गरियाबंद,कुरुद, कोरबा, महासमुंद, जशपुर एवं छुईखदान) कॉलेज के लिए 2019 नवंबर में विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें करीब 66 पदों पर कृषि कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती होनी थी
जानकारी के मुताबिक भर्ती के 66 पदों पर ही 900 आवेदन मिले थे। जिसके उपरांत चुने गए आवेदनों की सूची जारी कर दी गई थी। जिसके बाद केवल इंटरव्यू ही बचा था। जिसके उपरांत एक निर्देश जारी हुआ कि इस भर्ती के लिए फिर से अनुमति वित्त विभाग से लेनी पड़ेगी। ऐसे में चाहे पहले भी अनुमति ली हो लेकिन एक बार और लेनी होगी। बता दें कि कुल 6 कॉलेज के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में मुख्य ये विषय है।
(Agriculture University) इनमें एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स एग्रोनॉमी, प्लांट पैथोलॉजी, एनटोमोलॉजी, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन, जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग, फ्रूट साइंस, लाइव स्टॉक प्रोडक्शन, एग्रीकल्चरल स्टेटिस्टिक्स, सॉयल साइंस एवं फार्म मशीनरी जैसे विषय शामिल है। (Indira Gandhi Agricultural University) कॉलेजों में सहायक ग्रेड-3, प्रक्षेत्र सहायक एवं लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती होनी है। इसमें एकेडमिक रिकार्ड, अनुभव के अनुसार नंबर जाएगें।
यह भी पढ़ें : BSP ने सेंटर मार्केट से हटाया अवैध कब्ज़ा, दुकानदारों का समान जब्त
यह भी पढ़ें : कबीरधाम में हुई समान्य से दुगनी वर्षा, मानसून जाने से 2 माह पहले कोटा पूरा
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 397 कंपनियों को बंद करने का नोटिस जारी, ये रही वजह