इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : (Chief Minister will Inaugurate Kindergarten in Chhattisgarh Today) प्रदेश में आंगडबडी के स्थान पर बालवाड़ी बनाने की घोषणा की गई है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालवाड़ी का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद सीएम हाउस ऑफिस में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम (Virtual Program) को आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि देने का वादा किया है। प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा आंगडबडियो के स्थान पर बालवाड़ी को बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार इस बालवाड़ी को सरकारी प्री- स्कूल की भांति बनाया गया है। इन के अंदर 5-6 साल के बच्चों को रखा जायेगा। जिसके अंदर बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया की 2022-23 में 68 हजार 54 बच्चे इसका लाभ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर इस योजना की घोषणा की थी। जिसके बाद इस योजना की तैयारियां शुरू की गई। आज CM भूपेश बालवाड़ी का उद्घाटन करेंगे।
सीएम भूपेश बघेल आज वर्चुअल कार्यक्रम (Virtual Program) में भी हिस्सा ले रहे है। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत 5 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इस योजना के अनुसार 15 अगस्त से 31 अगस्त तक राज्य के किसानों, गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, भूमिहीनों से खरीदे गए 1.34 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रुपए, गौठान समितियों को 1.48 करोड़ और महिला समूहों को 93 लाख रुपए का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े : प्रदेश के 108 ब्लॉक में कीमती खनिज मिलने का अनुमान, 3 जिलों में सोना और लिथियम
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल