इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : (Gold and Lithium in 3 Districts) छत्तीसगढ़ के जिलों में किये गए सर्वे के अनुसार 200 से ज्यादा सर्वे की रिपोर्ट आ गई है। प्रदेश प्रशासन की इस सर्वे में राज्य के कई जिलों में हीरा, सोना, लीथियम (Lithium) और टिन समेत 10 से अधिक धातुओं मिलने का अनुमान लगाया गया है। इन कीमती तथा उपयोगी खनिज को प्रदेश में 108 ब्लॉक की सूची तैयार की गई है।
जानकारी के अनुसार, इस खनिज भंडार के 53 ब्लॉक में काम इसी वर्ष से किया जायेग। प्रदेश के 10 ब्लॉक के लिए सरकार ने नोटिस जारी कर दिया है। प्रदेश में इस मामले की सुचना मिलते है मोके पर खनिज विभाग की टीम ने दौरा किया। इस कार्य में सरकार की नीतियों को देखा और समझा गया। इस कार्य में देश भर से निवेशक और वैज्ञानिक जुड़े हुये है।
खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सरकार की योजना को समझ लिया है। उन्होंने बताया कि इस पड़ताल में पता लगाया गया है कि प्रदेश में हीरे (Diamond in Mahasamund) के पुराने चिन्हित क्षेत्र गरियाबंद के अलावा महासमुंद, जशपुर और जांजगीर-चांपा के अन्य इलाको में में भी में हीरे होने की सूचना मिली है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रमाण प्रदेश के कई इलाको में मिले है। इसी के साथ सोने के बड़े-छोटे भंडारों का महासमुंद और जशपुर के साथ कांकेर के कुछ हिस्सों में पता चला है। इस भंडार के मिलने से प्रदेश सरकार की ख़ुशी बढ़ गई है। इस में पाया जाने वाला लिथियम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अभी मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बैटरियों में हो रहा है।
डायरेक्टर ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 108 ब्लॉक में जल्दी ही खनन का काम शुरू किया जायेगा। सरकार की तरफ से इनमे से दस ब्लॉक में नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि उन ब्लॉक में पहले कार्य लगाया जायेगा जिनका लेवल ऑफ एक्सप्लोरेशन जी-1, 2 और 3 केटेगरी में हैं। इन इलाको में सीधे माइनिंग लगाई जाएगी। इस कार्य से पहले जी-4 केटेगरी में कंपनी जांच करेंगे की। इसके बाद कार्य किया जायेगा।
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, डायरेक्टर ऑफ जियोलॉजी एंड मांइनिंग , नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट,(जीएसआई), मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी (एमईसीएल) ने सर्वे के आधार पर तैयार की है रिपोर्ट।रोजगार- खनन में प्रोफेशनल्स से लेकर मजदूरों को रोजगार। राजस्व- राजस्व में इजाफा होगा। इससे विकास कार्य हो सकेंगे।अर्थव्यवस्था- इससे राज्य की अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी। उद्योग- प्रोसेसिंग, उपयोगी वस्तुएं बनाने के लिए कारखाने भी।
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल