इंडिया न्यूज़ छत्तीसगढ़ ; Realme 3 Gadgets Launch Date Confirmed : Realme अपने तीन गैजेट्स लांच करने वाली है, और इस गैजेट्स की लांच डिटेल्स भी सामने आ चुकी है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये इसकी घोषणा की है। रियलमी इन गैजेट्स को भारत में 6 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे लांच करने जा रही है।
रियलमी के लांच होने वाले गैजेट्स – Realme C33 स्मार्टफोन, Realme Buds Air 3S और Realme Watch 3 Pro शामिल हैं। 6 सितंबर दोपहर 12 से ये प्रोडट्स खरीद के लिए उपलब्ध हो जाये गए। सम्भवना है कि Realme स्टोर के इलावा अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगे। आईये जानते है इन गेजेट्स के स्पेसिफिकेशन जो कंपनी इन प्रोडट्स में दे रही है।
Realme 3 Gadgets Launch Date Confirmed
रियलमी अपने इस स्मार्टफोन को नए जमाने का एंटरटेनमेंट बताकर प्रचार कर रही है। बता दें रेआलमी ने अभी तक Realme C33 के सभी फीचर्स सर पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन अब कंपनी ने खुद अपनी वेबसाइट पर फोन के कुछ फीचर्स लिस्ट भी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है जो 37 दिनों तक का standby दे सकती है।
रियलमी द्वारा जारी किये गए फोटो से देख पता चल रहा है कि इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप फ्लेश लाइट के साथ मिलेगा। कंपनी ने बताया कि इसमें 50 MP मेन बैक कैमरा मिलेगा जो AI टेक्नोलॉजी से लेस होगा। कंपनी ने इस फोन कि डिज़ाइन कि बारे में भी जानकारी दी है। कंपनी इसे अल्ट्रा स्लिम और अल्ट्रा लाइट स्मार्टफोन बता रही है। इस फोन का वजन 187 ग्राम और मोटाई 8.33 mm है। हालाँकि Realme C3 3 के सभी फीचर्स 6 सितंबर को आधिकारिक रूप में सामने आ जायेगे।
रियलमी ने लाइफ स्टाइल प्रोडट्स में Realme Buds Air 3S को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कि साथ लांच किया है। इसके फीचर्स कि बारे में जाने Realme Buds Air 3S में 11mm का ट्रिपल टाइटेनियम ड्राइवर का स्पॉट है। अच्छी बात यह है कि आपके कान को पूरी तरह से बंद नहीं करता है और आप लंबे समय तक बिना किसी दर्द इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 4-mic design AI ENC फीचर्स एक्स्ट्रा आवाज को कम करता है। Born for Bass टैगलाइन से प्रतीत होता है कि इन बड्स में एक्स्ट्रा बेस का अनुभव होगा।
Realme smartwatch watch 3 pro को भी कंपनी 6 सितबर को दोपहर के 12 बजे लांच करेगी। Realme watch 3 का अपडेटेड वेरिएंट है। ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कालिंग फीचर्स के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच के खास बात है कि ये हेल्थ मॉनटरिंग फीचर्स के साथ साथ GPS नेविगेशन फीचर्स के साथ लांच होगी। इसका स्टाइलिश लुक अपनी तरफ आकर्षित करता है। हालाँकि कंपनी वाच के कुछ ही फीचर्स बताये है।