इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश की करीब 400 ऐसी कंपनिया है। जिनके एक वर्ष पहले रेजिस्टशन तो हो गए थे, लेकिन कोरोना के कारण काम शुरू नहीं हो सकें। अब करीब 2 वर्ष निकलने के बाद भी जहां एक तरफ सभी कार्य सुचारु रूप से चल रहे है, लेकिन इन कपंनियों ने काम नहीं शुरू किया। जिसके चलते कार्यालय कंपनी रजिस्ट्रार एवं समापक छत्तीसगढ़ ने इन कंपनियों को बंद करने के नोटिस जारी कर दिए है।
(Notice Issued) जिसके चलते इन कंपनियों के नाम जारी कर दिए गए है। हालांकि इसके लिए कंपनी के डायरेक्टर को करीब 1 माह का समय दिया है जिसमे वह इसके खिलाफ अपील दर्ज करवा सकता है। कहा जा रहा है कि जो संचालक इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेगा उसकी कंपनी बंद होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन भी रद्द हो जाएगा।
इन कंपनियों ने वर्ष 2021 में पंजीकरण करवाया था। जिनकी सूची आप इस साइट पर देख सकते हो https://www.mca.gov.in/ministryv2/roc_chhattisgarh.html । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से ज्यादातर कंपनियां रियल एस्टेट और नए स्टार्टअप, स्टील, आयरन की है। इन कंपनियों ने अभी तक एक भी ट्रांजेक्शन नहीं की जिसके चलते यह सिद्ध है की इनका कार्य भी शुरू नहीं हुआ। (Notice Issued) इसलिए इनपर कार्यवाही हो रही है। कंपनी बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है। कंपनियों ने शर्ता अनुसार जो सब्सक्रिप्शन देना था वह जमा नहीं करवाया। जिसके चलते इनपर सख्ती बर्ती जा रहे है। कुल 6123 कंपनियां केंद्रीय कारपोरेट कार्य मंत्रालय की साइट पर रजिस्टर है। इन कंपनियों को सीआईएन नंबर भी जरी किया गए है।
जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी कंपनियां फर्जी कारोबार करने के लिए भी चलाई जाती है। हालांकि इन कंपनियों के सीआईएन और जीएसटी नंबर होता है। अर्थात सभी डाक्यूमेंट्स पुरे होते है। लेकिन काम कुछ भी नहीं होता। बोनस के बिल तैयार करने के लिए इस प्रकार की कंपनियों की सहायता ली जाती है। बता दें कि इतनी कंपनियां तो कोरोना काल में भी बंद नहीं हुई। 2021 की बात करें तो लगभग 200 कंपनियां ही बंद हुई थी लेकिन अब करीब दुगनी 400 कंपनियां बंद होने की कगार पर है।
यह भी पढ़ें : BSP ने सेंटर मार्केट से हटाया अवैध कब्ज़ा, दुकानदारों का समान जब्त
यह भी पढ़ें : बालोद में 25 सक्रिय केस, बरते सावधानी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube