इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : (CM Bhupesh Baghel may Raid ED-IT) छत्तीसगढ़ में कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला मानपुर जिले का उद्घाटन(Inauguration of Mohla Manpur district) करके लोट रहे थे। उन्होंने बयान देते हुए छापेमारी की घोषणा की है । उन्हीने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कुछ दिनों के लिए झारखंड के सभी विधायक प्रदेश कि राजधानी में पहुंचे हुए है। जल्द ही सभी के ऊपर ED-IT का छापा पड़ सकता है ।
जानकारी अनुसार,भाजपा के नेता रायपुर में पहुंचे हुए है। प्रदेश के CM भूपेश ने उनके आने कि ख़ुशी में उनका स्वागत भी किया है । परन्तु इसके विपरीत सभी बीजेपी विधायक उनका विरोध कर रहे है। उन्होंने झारखंड के नेताओं के बारे में कहा कि उन्हें लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है। CM भूपेश को उनके सूत्रों से सूचना मिली है कि उनके यहाँ जल्द ही ED-IT का छापा पडने वाला है। ऐसा इसलिए उन्होंने बीजेपी नेता को क्षरण दी हुई है।
मुख्यमंत्री ने बढ़ती महंगाई पर बात करते हुए बताय कि महंगाई से लोग परेशान हो रहे है प्रदेश के लोग अपना घर और राज्य छोड़ने को तैयार है। प्रदेश के लोगो की एक ही समय है पेट्रोल डीजल गैस के दाम में लगातार वृद्धि का होना। किसानो के खेतो में गिरने वाला यूरिया उनको मिल नहीं रहा है। कही पर है तो वो महंगा है। इसी के साथ प्रदेश के लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश लोगो का सबसे सस्ता साधन ट्रेन था जिसे सेंटर सरकार ने बंद किया हुआ है। जिसके खिलाफ काफी बार प्रदर्शन किया गया है।
CM भूपेश बघेल ने कहा कि सांसद में चुनकर नेता इसलिए जाता है, ताकि जनता कि आवाज उठा सके। परंतु इसके अभी तक ट्रेन बंद है। प्रदेश के उद्योगपतियों को समय पर कोयला नहीं मिल रहा है। कोयले का संकट बता कर ट्रेनों को भी बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी संसद चुप बैठे है। इसके बाद CM अपने तय कार्यक्रम के लिए सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल