इंडिया न्यूज़, Raipur : (Fire Breaks out at Galaxy Tire Factory) रायपुर के एक टायर फैक्टरी में आग लगने का मामला सामने आया है। फैक्टरी में आग रात के समय लगाई है। फैक्टरी में आग लगने से पास के लोगो ने अग्निशमन विभाग को सूचना देकर बुलाया। ये हादसा सिलतरा इलाके में हुआ है। इस हादसे में किसी को जान हानि नहीं हुई है। आग इतनी फेल गई थी इसे भुजाने के लिए रात से दोपहर हो गई थी।
जानकारी के अनुसार,सिलतरा क्षेत्र के एक फेस टू में गैलेक्सी (Galaxy in Face Two) में ये हादसा हुआ है। इस फैक्ट्री में पुराने टायरों का काम किया जाता है। बताया जा रहा है की किसी कारण इस टायरों में आग लग गई। फैक्टरी में आग इतनी भयंकर थी इसके ऊपर 12 घंटो के बाद काबू पाया गया।
फैक्टरी में रखे टायरों के पास ऑयल के कंटेनर (oil container) रखे हुए थे। जिसके कारण फैक्टरी में आग ने विराट रूप ले लिया। फैक्ट्री में आग रात से लेकर अभी तक जारी है। इस घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग (Fire Department) की 4 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची है। ये सभी गाड़िया रात से लगी हुई है। परंतु अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
इस रेस्क्यू में जुटे अधिकारियो ने बताया कि इस भीषण आग के कारण पास के गांव कि बिजली का काट दिया गया है। ताकि पास के इलाको पर इसका कोई प्रभाव न पड़े। काफी देर के बाद इस आग के ऊपर काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में रखे टायरों के एक ढेर में आग लगी हुई है।
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube.