इंडिया न्यूज़, Raipur : ( RSS coordination meeting to be held in Raipu) प्रदेश की राजधानी रायपुर में आरएसएस (RSS) की तीन दिनों तक विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी संघ के अनुषांगिक संगठन विभिन कार्यो को साँझा करेंगे। संघ द्वारा किये गए विभिन कार्यो को और उपलब्धियों को बताया जायेगा। इस प्रकार की बैठक पहली बार प्रदेश में आयोजित की जा रही है।
जानकारी के अनुसार इस बैठक का आयोजन एयरपोर्ट के समीप स्थित एक भवन में 10 से 12 सितंबर को किया जा रहा है। इस बैठक में संघ के अनुषांगिक संगठनों के मुख्य व्यक्ति पहुंच रहे है। इस बैठक में सभी पदाधिकारी अपने कार्यों और उपलब्धियों को साझा करेंगे। इस बैठक को मुख्य रूप से पर्यावरण, परिवार प्रबोधन तथा सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इस बैठक का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। जिसे अखित भारतीय स्तर (All India Level) की समन्वय बैठक के नाम से जाना जाता है। प्रदेश में पहली बार बड़े संघ के पदाधिकारी शामिल होने जा रहे है। इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही 36 अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि पहुंच रहे है। इसी के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह पहुंच रहे है। ये सभी संगठन 36 संघ से प्रेरित हैं। जी की समाज के कल्याण के लिए कार्य करते है।
इस विशेष बैठक में विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, हिरण्यमय पंड्या व बी सुरेंद्रन, अखिल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, बी एल संतोष तथा भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, राष्ट्र सेविका समिति से वंदनीया शांताक्का तथा अन्नदानम् सीताक्का,विद्याभारती के रामकृष्ण राव एवं जीएम काशीपती वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के कुछ पदाधिकारी पहुँच रहे है।
यह भी पढ़े : ‘श्री गणेश’ उत्सव पर पुलिस प्रशासन का बड़ा फैसला, रात 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे DJ
यह भी पढ़े : रायपुर बनेगा वॉटर सरप्लस सिटी, औद्योगिक घरानों को पानी बेचा जायेगा पानी
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल