इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ ; Shopping on Whatsapp : मेटा (Meta) और जिओमार्टने सोमवार को व्हाट्सएप्प पर शॉपिंग अनुभव को लॉन्च किया है । भारत में ग्राहक अब WhatsApp ऐप के जरिए ही जिओमार्ट से खरीदारी कर सकते हैं। वे जिओमार्ट के ग्रॉसरी कैटलॉग को ऐप के अंदर ब्राउज कर सकते हैं, कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं और ऐप के भीतर से ही खरीदारी को पूरा करने के लिए भुगतान भी कर सकते हैं। ग्राहक की खरीदारी सुविध को बेहतर करने के लिए मेटा और जिओमार्ट के बीच सांझेदारी हुई है।
जिओमार्ट के अनुसार, जिओमार्ट शॉपिंग मॉल का अनुभव अब व्हाट्सएप्प पर कर सकते है। इसके जरिए ग्राहक व्हाट्सऐप के भीरत से ही खरीदारी कर सकेंगे। ग्राहकों को WhatsApp ऐप पर केवल जिओमार्ट नंबर
+917977079770 पर ‘Hi’ मैसेज भेजना होगा और उसके बाद उनके पास सामान का पूरा कैटलॉग होगा। आप पसंद के कैटलॉग में जारकर सामान को खरीद सकते है। जिओमार्ट और व्हाट्सएप्प यूजर्स WhatsApp Pay, कैश ऑन डिलीवरी और अन्य पेमेंट ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : Vivo Y35 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ भारत में लांच, जानिए फोन के खास फीचर्स और कीमत
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 45th एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में घोषणा करते हुए बताया कि जिओ अक्टूबर तक भारत में 5G सेवाओं को भी शुरू करने जा रही है। देश के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर ने दिवाली तक मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में 5G कनेक्टिविटी शुरू करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा भी की।
इसके अलावा, कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि 5G नेटवर्क का पूरे देश में रोलऑउट दिसंबर 2023 तक किया जाएगा। बात दें 5 जी स्पेक्ट्रम में सबसे अधिक निवेश रिलायंस जिओ ने किया है। अब जिओ 5G सेवा को रोलऑउट करने कि लिए तैयार है।
यह भी पढ़े : Moto G72 इन फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा , जानिए फोन के सभी लीक्स फीचर्स
यह भी पढ़े : बिलासपुर में कोरोना के दो साल बाद सुजीत बना रहे गणपति बप्पा की मुर्तिया
यह भी पढ़े : रायपुर की सड़को पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न, युवाओ की भीड़ देख बुलानी पड़ी फ़ोर्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube.