इंडिया न्यूज़, Raipur : (Dozens of Ganesh Idols Found broken in a Shop in Raipu)
रायपुर के आमापारा की सड़क पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं बेचीं जा रहे है। पुरे प्रदेश में गणेश उत्सव का माहौल है। बजारो में अनेको कलाकृतिया रखी हुई है। इसी बीच आमापारा की सड़क पर एक दुकान दर की दर्जनों गणेश मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया है। इस हरकत से शिवसेना नेता भड़क उठे और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस मामले की जांच कर रहे है।
जानकरी के अनुसार, शिवसेना नेता ने घटना स्थल पर पहुँच कर नारेबजी करने लगे । इस मामले की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुँच कर भीड़ को हटाया गया। पुलिस ने फिलहाल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। अभी तक इस मामले में कोई सबूत नहीं मिली है। पुलिस ने अनजान आरोपियों के ऊपर केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है आखिर इतनी मूर्तियां टूटी कैसे।
पुलिस को सूचना मिलते है मौके पर मूर्तिकार नारायण प्रजापति की दुकान पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने मूर्तिकार से पूछताछ की उसने बताया कि आमापारा की सड़क के किनारे वह गणेश प्रतिमाओं की दुकान लगाते हैं। सुबह से काम निपटाकर मूर्तिकार रात को अपने घर चला गया था।
प्रतिदिन की तरह उसने गणेश की सभी मूर्तियों को अच्छे से ढंक दिया था। सुबह लौटे तो देखा कि गणेश जी की प्रतिमाएं किसी ने तोड़ दी हैं। दुकानदार ने मूर्तियों को देखा और मायूस हो गया सभी मुर्तिया बिखरी पड़ी थी। जिसके कारण दर्जनों मुर्तिया नष्ट हो गई। उसने बताया कि असा लगा रहा है किसी ने मूर्तियों को धक्का देकर गिराया है।
इस मामले को लेकर शिवसेना नेता सुनील कुकरेजा ने बताया कि इस प्रकार हिन्दू धर्म और सभी देवी देवताओ का अपमान नहीं सहा जायेगा। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन जाकर की। थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच के लिए बोला गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मूर्ति के टूटने का कारण नहीं पता चला है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल
यह भी पढ़े : बिलासपुर में कोरोना के दो साल बाद सुजीत बना रहे गणपति बप्पा की मुर्तिया
यह भी पढ़े : रायपुर की सड़को पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न, युवाओ की भीड़ देख बुलानी पड़ी फ़ोर्स