इंडिया न्यूज़, Raipur News (Swine Flu) : छत्त्तीसगढ़ में लगातार स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है। प्रदेश की राजधानी और बिलासपुर में ही अब दो लोगों की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हो गई है। (2 died) दो 62 वर्षीया महिलाओ की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हुई है ।
हालांकि इन्हें और भी बीमारियां थी। पिछले करीब 40 से 50 दिन की बात करें तो स्वाइन फ्लू से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अब संक्रमण के 161 मरीज प्रदेश में है। रायपुर की महिला एम्स में दाखिल थी जबकि बिलासपुर की महिला का इलाज भी राजधानी के नई निजी हॉस्पिटल से करवाया जा रहा था। (2 died) कुछ दिन पहले ही इनमें स्वाइन फ्लू संदिग्ध होने की जानकारी मिली थी।
(Swine Flu) बता दें कि 24 अगस्त को ही एक 35 वर्षीया महिला की मौत स्वाइन फ्लू के कारण बिलासपुर में हुई है। अगर कुल संख्या की बात करें तो अब तक 9 लोग स्वाइन फ्लू के कारण दम तोड़ चुके है। छत्तीसगढ़ में करीब 16 नए मामले सामने आए है। इनमें से 14 मामले सिर्फ रायपुर के ही है।
जबकि 1-1 मामला रायगढ़ और सूरजपुर में सामने आया है। अगर कुल मामलों की बात करें तो सिर्फ रायपुर में ही करीब 92 मामलों की पृष्टि हुई है। राजधानी में 54 लोगों का इलाज अभी भी किया जा रहा है। कुल एक्टिव मरीजों की बात करें तो प्रदेश में 86 सक्रिय मरीज है। ओडिशा या फिर दूसरे पड़ोसी राज्य से भी इलाज के लिए मरीज रायपुर में आए है।
अभी की बात करें तो करीब 17 जिलों में मामलों की पृष्टि हो चुकी है जबकि 13 जिलों में अभी भी सक्रिय मरीज है। इन जिलों के नाम रायपुर,रायगढ़, दंतेवाड़ा, दुर्ग, बस्तर, कोरबा, धमतरी, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरिया, गरियाबंद और सूरजपुर में स्वाइन फ्लू के मामले हैं। दूसरे नंबर पर दुर्ग में 6 एक्टिव मरीज स्वाइन फ्लू के है। जबकि 4-4 मरीज धमतरी और बस्तर में है। जबकि 3 जिलों में एक-एक मरीज है।
(Swine Flu) डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू सामान्य सर्दी जुकाम जैसा होता है। वैसे तो यह तीन दिन तक चलता है। लेकिन स्वाइन फ्लू के कारण यह कई दिनों तक चल सकता है। बता दें कि ज्यादा दिनों तक स्वाइन फ्लू चलने से शरीरी के श्वसन तंत्र को नुकसान होता है। जिसके चलते जो बजुर्गो एवं बच्चों में दिल,फेफड़े अदि की बीमारी है, उनके लिए यह खतरनाख हो सकता है।
बचाव के उपाए
यह भी पढ़ें : प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हो सकती है बारिश, 30 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में आए 157 मामले नए मामले, 14 की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube