इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh Weather update today: प्रदेश में 30 सितंबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है (Heavy rain likely till September 30)। हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश कम हुई है, लेकिन आज फिर कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में ज्यादा पानी बरसा है। बता दें की अब तक सामान्य बारिश का करीब 92 प्रतिशत हिस्सा पानी प्रदेश में गिर चुका है। जबकि कुछ हिस्सों में 14 प्रतिशत वर्षा ज्यादा हुई है।
(Weather update today) आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है। इसी के चलते आज गाज भी गिर सकती है। 27 अगस्त तक प्रदेश में 890.6 MM की तुलना में 1011 MM तक वर्षा हुई है। प्रदेश के बीजापुर में भी 96 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
जो डाटा सामान्य से कहीं अधिक है। हालांकि प्रदेश के 5 जिलों में कम बारिश हुई है, जबकि 6 जिलों में सामान्य बारिश हुई। अब तक 15 जिलों में ज्यादा पानी गिरा है। जबकि 3 जिलों का सूखा अभी भी नहीं मिटा। कोरिया में करीब 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जबकि जशपुर में 36 प्रतिशत और सरगुजा जिले में 49 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
(Chhattisgarh Weather update) कुछ जिलों में कम बारिश के चलते किसानों को भी नुकसान हुआ है। क्योकि कम बारिश के कारण धान की फसल पर प्रभाव पड़ा है। क्योकि धान की फसल तो पानी पर ही निर्भर होती है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मानसून हिमालय के तराई में है।
यह ऊपर की हवा में बिहार की साइड करीब 3 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। जिससे उस इलाके में आज मंध्या या हल्की बारिश हो सकती है। कल भैयाथान में भी करीब 3CM पानी बरसा है। प्रतापपुर में 1 जबकि करतला व ओड़गी में 2CM बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अभी राजधानी में भी बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर में आज शाम या फिर रात तक वर्षा हो सकती है।
(Chhattisgarh Weather update) प्रदेश की राजधानी रायपुर में 726.6 मिमी वर्षा ही हुई है। (Raipur Weather update) जो पिछले वर्ष से 9MM वर्षा कम है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब बारिश की संभावना कम हो गई है। आज शाम तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। पिछले साल मानसून में 22 जिलों में ही अच्छी बारिश दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आज भिलाई दौरे पर, करेंगे 3 नए प्रोजेक्ट का लोकार्पण
यह भी पढ़ें : अपेक्स एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में वेतन हुआ डबल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube